
WhatsApp में अब मिलेगा पूरी तरह से नया एक्सपीरियंस
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए दुनियाभर में वॉट्सऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। पूरी दुनिया में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग वॉट्सऐप ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स के प्राइवेसी सेफ्टी के लिए समय समय पर वॉट्सऐप नए-नए फीचर्स लाता रहता है। अब वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को बहुत जल्द नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर 5 नए फीचर्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि वॉट्सऐप जब भी कोई नया फीचर लाता है तो उसे पहले बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जाता है। कंपनी ने पिछले एक दो महीने में कई सारे फीचर्स को बीटा टेस्टर्स के साथ टेस्ट किया है। अब कंपनी ने 5 नए फीचर्स का स्टेबल वर्जन रोल आउट करना शुरू कर दिया है। WhatsApp के नए फीचर्स नया अनुभव तो देंगे ही साथ में ये कई सारे काम को भी आसान बनाएंगे। आइए आपको लेटेस्ट फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
कलरफुल चैट थीम
वॉट्सऐप ने करोड़ों यूजर्स को कलरफुल चैट थीम का ऑप्शन दे दिया है। अब यूजर्स अपनी चैट को पर्सनलाइज करने के लिए मनपसंद थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स पिछले काफी समय से इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे थे। वॉट्सऐप ने यूजर्स को 20 कलरफुल चैट थीम और 30 नए वॉलपेपर्स का ऑप्शन दिया है।
क्लियर चैट नोटिफिकेशन्स
वॉट्सऐप ने अपने ऐप पर क्लियर चैट नोटिफिकेशन्स का फीचर दे दिया है। दरअसल अभी तक यूजर्स को वॉट्सऐप ऐप पर आने वाले मैसेज की संख्या एक डॉट की तरह दिखाई देती है। कई बार यह लोगों को बड़ा परेशान कर देता है। इसी समस्या को खत्म करने के लिए प्लेटफॉर्म में क्लियर चैट नोटिफिकेशन्स का ऑप्शन दिया गया है। यूजर्स को इसका एक्सेस नोटिफिकेशन सेटिंग में मिलेगा।
फिल्टर्स में अनरीड चैट काउंटर
आपको बता दें कि वॉट्सऐप की तरफ से पिछले साल मैसेजिंग के लिए चैट फिल्टर्स को शामिल किया गया था। अब कंपनी ने Unread मैसेज के लिए अनरेड चैट काउंटर फीचर दिया है। यूजर्स को चैट फिल्टर में ही उन मैसेज की संख्या दिखाई जाएगी जो अभी तक पढ़े नहीं गए हैं।
वीडियो के लिए आया प्लेबैक स्पीड
वॉट्सऐप ने अब वीडियो सेक्शन के लिए एक बेहद काम का फीचर रोलआउट किया है। अब यूजर्स वीडियो प्लेबैक की स्पीड में बदलाव कर सकते हैं। अब तक यूजर्स सिर्फ आडियो नोट्स की प्लैबैक स्पीड को बढ़ा सकते थे लेकिन अब यह ऑप्शन वीडियो में भी दिया जा चुका है। अब वॉट्सऐप यूजर्स को प्लेटफॉर्म में आने वाले किसी भी वीडियो को 1.5x और 2x स्पीड में देखने को मिलेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स लंबे वीडियो को कम समय में देख पाएंगे।
होम स्क्रीन पर मिलेगा Meta AI विजेट
वॉट्सऐप यूजर्स चाहें तो अब अपने फोन की स्क्रीन पर एआई चैटबॉट को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि मेटा ने अब एआई विजिट को वॉट्सऐप का हिस्सा बना दिया है। अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पर्सनलाइजेशन के ऑप्शन पर जाकर आप विजेट सेक्शन में जाकर AI Chatbot को होम स्क्रीन पर रख सकते हैं। आप जैसे ही इस विजेट पर टैप करेंगे मेटा एआई चैटबॉट विंडो ओपन हो जाएगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).