
यूपी रोडवेज में अब ऑनलाइन बुक कर सकेंगे मनपसंद खाना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में सफर के दौरान अगर आपको भूख लग जाती है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं बस के अंदर से ही यात्री ऑनलाइन खाने का आर्डर कर सकते हैं परिवहन निगम 'मील ऑन रोड' की एक बार फिर शुरुआत कर रहा है इस सुविधा से यात्रियों के खाने की दिक्कत खत्म होगी।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि जिस कंपनी को यह टेंडर मिलेगा, वह यात्रियों की सुविधा के लिए मील ऑन रोड एप तैयार करेगी। मील ऑन रोड एप के माध्यम से यात्री परिवहन निगम से अनुबन्धित प्लाजा पर खाना ऑनलाइन बुक कर सकेंगे यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा यात्रा के दौरान 'मील आन रोड एप' खोलकर आने वाले यात्री अपना मनपसन्द भोजन बुक कर सकेंगे बस का नम्बर और यात्रा की तारीख व मार्ग डालने पर आर्डर बुक हो जाएगा।
यात्री प्लाजा के भोजन की क्वालिटी और बसों में संचालित चालक/परिचालक के व्यवहार का भी फीडबैक एप के माध्यम से परिवहन निगम के अधिकारियों को दे सकेंगे। अधिकारी बताते हैं कि यात्री को परिवहन निगम की तरफ से निर्धारित मानक के अनुसार अधिकृत किए गए यात्री प्लाजा पर बसों का ठहराव होने से उचित दरों पर स्वच्छ और पोषक भोजन मिलेगा। परिवहन निगम की सभी बसें अनुबन्धित यात्री प्लाजा पर रुकेंगी और उनकी उपस्थिति एप के माध्यम से होगी इससे परिवहन निगम के राजस्व के साथ-साथ यात्री प्लाजा की आय में भी वृद्धि होगी।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक मासूम अली सरवर के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए 'मील ऑन रोड" की शुरुआत करने की तैयारी है सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को इस एप की जानकारी और दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। हेडक्वार्टर पर इसकी साप्ताहिक समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग से की जाएगी इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को अच्छा भोजन मिल सकेगा रास्ते में ही वह एप पर अपने मनपसंद खाने की बुकिंग करा सकेंगे और यात्री प्लाजा पर पहुंचते ही उन्हें खाना उपलब्ध हो जाएगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).