लखनऊः 20 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी दवा, स्वास्थ्य विभाग चला रहा अभियान
लखनऊ। जनपद में 10 फरवरी को 7 ग्रामीण ब्लाक एवं शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेन्डाजोल खिलाई जाएगी। जबकि ब्लाक गोसाईंगंज में सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान के तहत एल्बेन्डाजोल खिलाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है।
प्रशिक्षक और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के एक से 19 साल की आयु के 20,47,440 बच्चों को एल्बेन्डाजोल खिलाने का लक्ष्य है। दवा सभी सरकारी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से खिलाई जाएगी। जो बच्चे किन्हीं कारणों से 10 फरवरी को दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 14 फरवरी को मॉप अप राउंड का आयोजन कर दवा खिलाई जाएगी।
इन बातों का रखें ध्यान
- खाली पेट दवा न खिलाएं।
- एक से दो साल की आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली खिलाए।
- दो से तीन साल की आयु के बच्चों को एक गोली चूरा बना कर खिलाई जाएगी।
- तीन से 19 साल की आयु के बच्चों को एक गोली खिलाई जाएगी।
- गोली दांत से चबाकर ही खिलाना सुनिश्चित कराना है।
- गोली स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही खिलाएंगे।
दवा खाने के बाद ये लक्षण तो घबराएं नहीं
दवा खाने के बाद किसी बच्चे में उल्टी, जी मिचलाना चक्कर आना पेट में दर्द आदि लक्षण देखने को मिलते हैं तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसका मतलब होता कि पेट में कीड़ों की संख्या अधिक है और उन्हीं के मरने से यह प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देते हैं। ऐसा होने पर बच्चे को लिटा दें थोड़ी देर में यह प्रतिकूल प्रभाव खत्म हो जाएंगे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).