
भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष के घर लाखों की चोरी
1.40 लाख की नगदी और 30 लाख के जेवर दिन दहाड़े चोरी कर ले गए चोर
चिनहट के सतरीख रोड स्थित देवराजी बिहार कॉलोनी का मामला
चोरी का विरोध करने पर महिला का चोर ने दबा दिया था गला
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई बाइक सवार तीन चोरों की तस्वीर
लखनऊ । चिनहट कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी की मंडल कोषाध्यक्ष के घर तीन चोरों ने 1.40लाख की नगदी और 25 से 30 लाख रुपये के जेवर पर अपना हाथ साफ किया। घर में उस वक्त कोई नहीं था। घर की मालकिन रोजाना दोपहर सवा बारह बजे अपने पोते को स्कूल लेने जाती हैं। जब अपने दो पोतों को लेकर घर लौटी तो अंदर चोर अपना काम कर रहे थे। घर के बाहर का गेट बंद था। लेकिन अंदर से खटपट की आवाज आ रही थी। महिला ने आवाज दिया तो वह दिवार फांद कर भागने लगे। महिला एक चोर का शर्ट पीछे से पकड़ ली। जिसके बाद उक्त चोर ने उनका गला दबा दिया। जिससे उनकी सांसे माने रूकने लगी। चीख पुकार करने पर तीन नकाबपोश चोर बाइक से फरार हो गए। बाइक से भागते चोरों की तस्बीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए टीम गठीत कर दी गई है। जल्द वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
चिनहट सतरीख रोड स्थित प्लॉट नंबर 7 देवराजी बिहार निकट सीडी पब्लिक स्कूल के पास भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष प्रेमलता सिंह उर्फ शीलू सिंह का मकान है। वह अपने पति रतन सिंह बेटा अंकुर सिंह बहु नेहा सिंह व दो पोते ओम व युग के साथ रहती हैं। मकान के पहली मंजिल पर दो किरायेदार भी रहते हैं। मंगलवार को दोपहर सवा बारह बजे वह रोजाना की तरह अपने दोनों पोते ओम और युग को स्कूल से लेने आरएलबी गई थी। बेटा अंकुर नगर निगम में संविदा कर्मी है। बहु पास के ही सीडी पब्लिक स्कूल की कंप्यूटर टीचर हैं। पति पान की दुकान लगाते हैं। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। एक घंटे बाद ठीक 1 बजकर 12 मिनट पर बच्चों को लेकर अपने घर लौटी। मेन गेट पर ताला लगा था। लेकिन अंदर से खटपट की आवाज आ रही थी। शक होने पर शीलू ने आवाज दिया अंदर कौन है। अंदर से चोर ने आवाज दी हम काम करने आये हैं। उन्होंने कहा कि ताला बंद हैं तो तुम कौन से काम करने आये हो। इस दौरान अंदर घुसे दो चोर चौकन्ना हो गए। विंडो एसी पर पैर रखकर दोनों दीवार की रेलिंग फांद कर बाहर निकले। एक चोर वाहन बाइक पर उनका इंतजार कर रहा था। शिलू सिंह ने बताया कि वह एक चोर की शर्ट पीछे से पकड़ ली। उसका शर्ट फट गया। इतने में उस चोर ने मेरा गला दबा लिया। अपनी सांसे रूकती देख मैने शर्ट को छोड़ दिया। तीनो चोर एक बाइब में बैठे और वहां से फरार हो गए। कस्बा स्थित गांधी चबुतरा के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में तीन चोर बाइक से भागते दिख रहे हैं। सभी ने अपने मूंह कपड़े से बांद रखा है। शिलू सिंह ने बताया कि चोरों ने मेन और अंदर रूम का दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर दाखिल हुए है। घर से सभी अलमारियों के लॉक टूटे हैं। अलमारी में रखा 1 लाख 40 हजार नकदी और शिलू सिंह व उनकी बहु को जेवर कीमत लगभग 20 से 30 लाख रुपये चोरी कर ले गए हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).