
लोकबन्धु राजनारायण मेमोरियल इण्टर कालेज की ओर से कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजि
हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
लखनऊ। हिन्दी दिवस के पूर्व संध्या पर शनिवार को चिनहट तिवारीगंज स्थित ‘लोकबन्धु राजनारायण मेमोरियल इण्टर कालेज प्रागंण में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यापर्ण और दीप जलाकर किया गया। विद्यालय के बच्चों में अभय तिवारी, कुमारी छवि व गरिमा ने काव्य पाठ कर सबकी तालियां बटोरी। इससे पूर्व चित्र प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम स्थान सूरज कोरी द्वितीय स्थान काव्या पटेल व तृतीय स्थान कुमारी नव्या धीमान ने प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में कुमारी रानी मौर्या ने प्रथम कुमारी मोनिका यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कवि सम्मेलन की शुरुआत कवयित्री संध्या त्रिपाठी ने मां शारदे को नमन करते हुए किया। उन्होंने सुनाया कि ‘‘शब्दों में मधुर स्वर भर कर मां अक्षर-अक्षर निखार दीजिए.., मां सरस्वती वंदना के बाद युवा कवि आशीष आनन्द ने सुनाया कि ‘‘हो सकता है बनू मील का पत्थर मैं‘ सुनकार सबकी वाहवाही लूटी। वीर रस के कवि अभिजीत मिश्रा ने सुनाया कि ‘‘मेरी कविता शबरी के जूठे बेरो को खाते है” जिसपर खूब तालियां बजी। उन्होंने दूसरी कविता पढ़ी ‘‘मुगलों में गद्दारी है.. तुम आठ लाख मुगलों पर केवल एक मराठी भारी है...,,। इसके बाद हास्य रस के कवि विशेष शर्मा ने अपनी हास्य रचनाओं से उपस्थिति लोगो को खूब हसाया उन्होंने अवधी भाषा में सुनाया कि ‘‘फूफा हमार न अइहैं, तो कवि सम्मेलन न होइहें। काव्यपाठ करने वाले अन्य कवियों में साहब नारायण शर्मा, योगेश चौहान, संजय त्रिपाठी, कमलेश मौर्य (मृदुल), राधेश्याम मिश्रा की रचनाएं सुनकर छात्र-छात्राएं खूब आंनदित हुए। इस अवसर विद्यालय के प्रबंधक शिवकुमार सिंह, प्रदीप सिंह ‘‘बब्लू‘‘, डॉ0 हरिनाम सिंह, संदीप कुमार सिंह रिन्कू, तेजशंकर अवस्थी ददू , बलबीर सिंह राठौड़, एसएन सिंह, महेन्द्र वर्मा, नगेन्द्र मोना, सतीश शर्मा, एसपी सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रधानाचार्या मोहिनी सिंह, उपप्रधानाचार्य मो0 सलीम, शिक्षक-शिक्षिकायें, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).