
उच्च शिक्षा मंत्री ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया निरीक्षण एवं विभागीय समीक्षा बैठक
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय शनिवार को लखनऊ स्थित क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने सर्वप्रथम पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके उपरांत उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उच्च शिक्षा की व्यवस्थाओं को और अधिक पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने पर बल दिया। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की उच्च शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रहित से जुड़ी प्रत्येक योजना का लाभ समयबद्ध ढंग से विद्यार्थियों तक पहुँचे तथा शिक्षण संस्थानों में अनुशासन, सुचारु परीक्षा प्रणाली और शोध गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए। उच्च शिक्षा मंत्री ने लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय हेतु प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि शीघ्र ही इस कार्यालय भवन का निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए, जिससे प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के कार्यों के लिए एक मजबूत प्रशासनिक ढाँचा उपलब्ध हो सके। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव अमृत त्रिपाठी, विशेष सचिव गिरजेश त्यागी, निधि श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने मंत्री को विभिन्न योजनाओं, भवन निर्माण प्रस्तावों और शैक्षिक सुधारों की प्रगति से भी अवगत कराया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).