
13-15 अक्टूबर, 2025 को इंस्पायर-मानक योजना अन्तर्गत वर्ष 2023-24 और 2024-25 की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट होगी प्रतियोगिता
* वर्ष 2023-24 के 129 और वर्ष 2024-25 के 347 के छात्र-छात्राओं द्वारा इंस्पायर योजना की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में मॉडल्स का किया जायेगा प्रदर्शन
* इंस्पायर-मानक राष्ट्रीय स्तर पर वार्षिक प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता के लिए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना अन्तर्गत वर्ष 2023-24 व 2024-25 की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत और माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 13 से 15 अक्टूबर, 2025 तक किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना अन्तर्गत वर्ष 2023-24 व 2024-25 की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 अक्टूबर, 2025 तक लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, रुचि खंड-1 शारदा नगर, बंगला बाजार रोड, लखनऊ में किया जायेगा, जिसमें जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 के 129 और वर्ष 2024-25 के 347 चयनित छात्र-छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तथा इंस्पायर-मानक योजना के राज्य सह नोडल ऑफिसर श्री विवेक नौटियाल ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत द्वारा वर्ष 2023-24 में 1940 छात्र-छात्राओं और वर्ष 2024-25 में 5834 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विचारों का चयन किया गया था और प्रोजेक्ट/मॉडल तैयार करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप रू0 10 हजार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के माध्यम से सम्बन्धित छात्र/छात्रा के बैंक खातों में ऑनलाईन अन्तरण किया गया था। जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिताओं में वर्ष 2023-24 में 83 छात्र तथा 46 छात्रा इस प्रकार कुल 129 चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा 13 अक्टूबर, 2025 को और वर्ष 2024-25 में 208 छात्र तथा 139 छात्रा इस प्रकार कुल 347 चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा 14 एवं 15 अक्टूबर, 2025 को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता अपने प्रोटोटाइप मॉडल/परियोजनाए प्रस्तुत किया जायेगा। श्री नौटियाल ने यह भी बताया कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रोटोटाइप मॉडल/परियोजनाओं का मूल्यांकन राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत, इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी विभाग, डॉे अब्दुल कलाम तकनीकी विशविद्यालय, अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन-आर0डी0एस0ओ0, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, इसरो-टेलीमेट्री ट्रैकिंग एण्ड कमाण्ड नेटवर्क, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, भौतिकी विभाग, लखनऊ विशविद्यालय आदि के नामित वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों की जूरी द्वारा किया जायेगा। जूरी द्वारा मूल्यांकन के बाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में से 10 प्रतिशत तक सर्वश्रेष्ठ मौलिक व नवाचारी प्रोटोटाइप मॉडल/परियोजनाओं का चयनराष्ट्रीय स्तर पर वार्षिक प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता (Annual National Level Exhibition and Project Competition) (NLEPC) हेतु किया जायेगा। राज्य सह नोडल ऑफिसर इंस्पायर-मानक योजना ने बताया कि देश भर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनियों केे बाद शॉर्टलिस्ट किये गये 1000 छात्रों को राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु प्रोटोटाइप विकास के लिए मार्गदर्शन और रू 20000 तक निधि समर्थन प्रदान किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर वार्षिक प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता की जूरी देश के शीर्ष 60 मॉडलों/परियोजनाओं को शॉर्टलिस्ट करेगी, जिन्हे राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चुना जाएगा। शीर्ष तीन (3) को राष्ट्रीय पुरस्कार (स्वर्ण/रजत/कांस्य पदक) दिया जाएगा, जोकि इनोवेशन और उद्यमिता महोत्सव में भाग लेंगे। (Festival Of Innovation And Entrepreneurship) उद्यमिता/उत्पाद/प्रक्रिया विकास की क्षमता वाली परियोजनओं के व्यावसायीकरण हेतु आगे बढ़ाने में समर्थन किया जायेगा।पेटेंट दाखिल करने की संभावना वाली परियोजनाओं को राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत/प्रौद्योगिकी सूचना, पूर्वानुमान एवं मूल्यांकन परिषद (National Innovation Foundation//Technology Information, Forecasting and Assessment Council) द्वारा समर्थन दिया जाएगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा चयनित छात्रों को सकुरा एक्सचेंज कार्यक्रम के अन्तर्गत जापान भी भेजा जाएगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).