
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट जारी
लखनऊ। आर्मी अग्निवीर रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय सेना में ज्वाइन इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिसर वाइज सीईई रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। साथ ही आगे की प्रक्रिया भी यहां देख सकते हैं।
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 22 मार्च तक का समय मिला था। इसके लिए परीक्षा 22 अप्रैल 2024 से 3 मई 2024 तक हुई थी। अब परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
Indian Army Agniveer Result 2024 ऐसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए आर्मी के भर्ती पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए अग्निवीर सेक्शन में जाएं।
- फिर नए पेज पर अपने सम्बन्धित कटेगरी के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर देख सकते हैं।
बता दें कि फिलहाल सिर्फ राजस्थान के अलवर, जयपुर, जोधपुर, झुंझनूं समेत विभिन्न एआरओ के तहत अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के रिजल्ट जारी हुए। आर्मी अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को एक फिजिकल टेस्ट देना होगा।
फिजिकल टेस्ट
अब लिखित परीक्षा में जो सफल हुए हैं उनका फिजिकल टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए 60 मार्क्स दिए जाएंगे। 10 पुल अप्स लगाने होंगे जो 40 मार्क्स के होंगे। ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे जिसके लिए 33 मार्क्स होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).