
CBSE परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उछल पड़े RLB के मेधावी
लखनऊ। CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के मेधावियों ने अपना दबदबा कायम रखा और सफलता का परचम लहराकर विद्यालय, परिवार व राजधानी का मान देशभर में बढ़ाया है। सेक्टर-"14" इंद्रानगर शाखा में एकत्र हुए सभी मेधावी खुशी से उछल पड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह, डायरेक्टर निर्मल टंडन व टीचर्स ने मेधावियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
12वीं की परीक्षा में विद्यालय के 1491 स्टूडेंस शामिल हुए थे। जिसमें 166 मेधावियों ने 90% से अधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया। सेक्टर-"14" विकासनगर शाखा की छात्रा अनुष्का ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। वहीं सेक्टर-"3" विकासनगर शाखा के छात्र सूर्यांश भोला व रुद्रांश पाण्डेय ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा और सेक्टर-"14" इंदिरा नगर शाखा की छात्रा गौरी सिंह ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं 10वीं की परीक्षा में विद्यालय के 1403 स्टूडेंस शामिल हुए थे। जिसमें 246 मेधावियों ने 90% से अधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया। स्तुति सिंह, शगुन पाण्डेय, श्रेयांश मिश्रा व ज्ञान मौर्या ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से विद्यालय में टॉप किया। वहीं आदित्य अग्रवाल, विमल प्रजापति, सानवी श्रीवास्तव, वैभव कृष्ण सिंह, जयवर्धन सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा और श्रीहरि द्विवेदी, रत्नेश कुमार और श्रेया सिंह ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया।
12वीं में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप करने वाली सेक्टर-"14" विकासनगर शाखा की छात्रा अनुष्का सिंह चार्टेड एकाउंटेंट बनना चाहती है। अनुष्का के पिता आशुतोष सिंह अधिवक्ता हैं और मां रुचि LIC में एडवाइजर हैं।
12वीं में 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सेक्टर-"3" विकासनगर शाखा के छात्र सूर्यांश भोला आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते है। सूर्यांश के पिता सुमित भोला निजी बैंक में कार्यरत हैं और मां नुपुर भोला गृहणी हैं।
12वीं में 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सेक्टर-"3" विकासनगर शाखा के छात्र रुद्रांश पाण्डेय आर्मी में चिकित्सक बनकर देश की सेवा करना चाहते है। रुद्रांश के पिता राजेंद्र पाण्डेय आर्मी में हैं और मां बृजबाला पाण्डेय गृहणी हैं।
12वीं में 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल करने वाली सेक्टर-"14" इंदिरा नगर शाखा की छात्रा गौरी सिंह न्यूरो सर्जन बनना चाहती है। गौरी के पिता अमर बहादुर सिंह RLB सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा में शिक्षक हैं और मां रेखा सिंह गृहणी है।
10वीं में 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप करने वाली सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा स्तुति सिंह चिकित्सक बनना चाहती है। स्तुति के पिता उत्तम सिंह और मां अंजू वर्मा बिजनेसमैन हैं।
10वीं में 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप करने वाले सेक्टर 14 इंदिरा नगर शाखा के छात्र JEE की तैयारी कर रहे है। श्रेयश के पिता राजीव कुमार मिश्रा निजी जॉब करते हैं और मां सोनी मिश्रा गृहणी हैं।
10वीं में 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सेक्टर 14 इंदिरा नगर शाखा के छात्र जयवर्धन सिंह इंजीनियर बनना चाहते है। जयवर्धन के पिता अजीत कुमार सिंह किसान हैं और मां किरण सिंह गृहणी हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).