
कु. मायावती राजकीय महिला पीजी कॉलेज, बादलपुर में किया गया महिला छात्रावास का वर्चुअल शिलान्यास
* छात्राओं को सुरक्षित और सुगम उच्च शिक्षा देने की दिशा में योगी सरकार का एक और महत्वपूर्ण कदम
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। भारत सरकार की प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM USHA) के तहत कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर, गौतम बुद्ध नगर में महिला छात्रावास निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। यह परियोजना लैंगिक समावेशन एवं समानता अनुक्रम (Gender Inclusion and Equity Index - GIEI) के तहत स्वीकृत अनुदान से कार्यान्वित की जा रही है।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित 'विकसित भारत @ 2047' के लक्ष्य की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में शिक्षा को सुलभ, सुरक्षित और समावेशी बनाना अत्यंत आवश्यक है। महिला छात्रावास का निर्माण न केवल इस दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों की बेटियों को उच्च शिक्षा से जोड़ने की दिशा में प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार लगातार प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में अधोसंरचना का विकास कर रही है। यह छात्रावास उन्हें सुरक्षित आवास उपलब्ध कराएगा, जिससे अब उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़ने की मजबूरी नहीं रहेगी। यह सुविधा केवल इस महाविद्यालय तक सीमित नहीं होगी, बल्कि आस-पास के अन्य शिक्षण संस्थानों की छात्राएं भी इससे लाभान्वित होंगी।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनीता रानी राठौर ने बताया कि लंबे समय से छात्रावास की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। महाविद्यालय परिवार, विशेष रूप से महिला छात्राएं, इस पहल से अत्यंत उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि प्राध्यापकों और स्टाफ के सतत प्रयास, उच्च शिक्षा निदेशक के मार्गदर्शन, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा कार्यालय मेरठ मंडल के सहयोग तथा मंत्री जी के विशेष
संरक्षण से यह स्वीकृति संभव हो सकी।
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM USHA) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्ता, समावेशिता और पहुंच में सुधार करना है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत प्राप्त अनुदान को प्रदेश की छात्राओं के हित में प्राथमिकता के आधार पर नियोजित किया है। महिला छात्रावास निर्माण इस योजना के GIEI घटक के तहत किया जा रहा है, जो महिलाओं के लिए सुरक्षित, सुलभ और समावेशी शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करता है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग एम. पी. अग्रवाल, निदेशक उच्च शिक्षा अमित भारद्वाज, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ मंडल डॉ. मोनिका सिंह एवं उप निदेशक, PM USHA योजना वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए और उन्होंने महाविद्यालय को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).