'चुनाव जीती तो बॉलीवुड छोड़ दूंगी', कंगना रनौत का ऐलान
लखनऊ। बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अब राजनीति के मैदान में उतर चुकी हैं 4 जून को उनकी किस्मत का फैसला आना है ऐसे में उनपर दबाव होना लाजिमी है, वो भी तब जब कंगना रनौत ने घोषणा की हो कि वो चुनाव जीत गईं तो बॉलीवुड छोड़ देंगी कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ रही हैं अपने एक इंटरव्यू के चलते कंगना रनौत ने बताया था कि वो एक ही काम करना चाहती हैं।
कंगना ने कहा था- मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं किरदार भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं यदि मुझे राजनीति में संभावना नजर आती है यदि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी। आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी मैं यदि मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी मगर सवाल ये है कि कंगना क्या सही में अपने बॉलीवुड करियर को छोड़ पाएंगी? जिस करियर ने उन्हें ऐसी पहचान दिलाई है क्या वो उसे छोड़ राजनीति की भी क्वीन बन पाएंगी? कंगना ने 2006 में गैंगस्टर फिल्म से अपने करियर की सुपरहिट शुरुआत की थी। 18 वर्षों के लंबे करियर को छोड़ क्या वो सच में अपनी नई पहचान बना पाएंगी?
कंगना ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 42 फिल्में की हैं इससे उन्होंने करोड़ों कमाए हैं हलफनामे में उन्होंने अपनी नेटवर्थ 90 करोड़ तक बताई है कंगना ने 4 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं। फैशन- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका तथा पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अपने दिए फायर बोल के बाद भी कंगना को हिंदी सिनेमा में योगदान देने के लिए भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री सम्मान भी दिया जा चुका है। कंगना रनौत का स्वयं का मणिकर्णिका नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है इस बैनर तले वो इमरजेंसी फिल्म का निर्माण भी कर रही हैं इससे पहले टीकू वेड्स शेरू रिलीज कर चुकी हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).