उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने नवनिर्मित किसान प्रशिक्षण भवन एवं केंद्र का किया उद्घाटन
दया शंकर चौधरी
* प्रदेश का आत्मनिर्भर किसान बनेगा नए यूपी की पहचान
* किसान प्रशिक्षण केंद्र बागबानों को बनायेगा आत्मनिर्भर
* केन्द्र में किसानों को वैल्यू ऐडेड फसलों के उत्पादन व विपणन से जुड़ी जानकारी दी जाएगी
* किसानों को बीजों की बुवाई व अंकुरण, पौध तैयार करने व नर्सरी प्रबंधन की नई विधियां सिखाई जाएंगी
* किसानों को प्रदेश की मिट्टी और जलवायु के अनुसार खेती करने की जानकारी मिलेगी
* मंत्री ने देश व प्रदेश के सभी किसान भाईयों को आधुनिक सुविधायुक्त प्रशिक्षण केन्द्र के संचालित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
लखनऊ। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को राजकीय उद्यान, आलमबाग में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर आर्नामेंटल प्लांट्स के तहत नवनिर्मित किसान प्रशिक्षण भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने देश व प्रदेश के सभी किसान भाईयों को आधुनिक सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण केन्द्र के संचालित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस प्रशिक्षण केन्द्र में किसानों को विभिन्न औद्यानिक फसलों, फल एवं सब्जियों की, पौधशाला/नर्सरी तैयार करने की तकनीकी ट्रेनिंग दी जायेगी। किसानों को नर्सरी लगाने, बीजों की बुवाई और अंकुरण से लेकर पौध तैयार करने तक की नर्सरी प्रबंधन की नई विधियां और तकनीकें सिखाई जाएंगी। यहां पर किसानों को प्रदेश की मिट्टी और जलवायु के अनुसार खेती करने की जानकारी भी दी जायेगी।
इस अवसर पर उद्यान मंत्री श्री सिंह ने कहा कि योगी सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। आधुनिक तकनीकी व सुविधाओं से युक्त इस प्रशिक्षण भवन को संचालित किया गया है। इसके माध्यम से उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी जायेगी। साथ ही उन्हें वैल्यू एडेड औद्यानिक फसलों को आधुनिक तरीके से उत्पादन करने और उनके रख-रखाव का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इससे किसानों को नवीन तकनीक का ज्ञान होगा। जिसको अपनाकर वे अपनी आय बढ़ा सकेंगे और प्रदेश की औद्यानिक फसलों के निर्यात में भी योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्यानिक फसलों के आधुनिकीकरण को बढ़ावा मिले एवं बागवान समृद्ध हो, यही हमारी सरकार का संकल्प है, जल्द ही प्रदेश का आत्मनिर्भर किसान नए यूपी की पहचान बनेगा।
उद्यान मंत्री ने बताया कि लगभग 04 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित इस किसान प्रशिक्षण भवन में क्लास रूम, प्रशिक्षक कक्ष, प्रदेश और प्रदेश के बाहर से आने वाले किसानों के रुकने के लिए 100 बेड की डॉरमेट्री, लाइब्रेरी, स्टोर, किसान प्रशिक्षण हाल सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। यह भवन प्रदेश के किसानों एवं बागबानों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा। जहां उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों, वैल्यू ऐडेड फसलों के उत्पादन एवं विपणन से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बी.एल.मीणा, निदेशक डा. बी.वी.द्विवेदी, संयुक्त निदेशक डा. सर्वेश कुमार, डा. राजीव वर्मा सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).