
स्वदेशी जागरूकता के लिए प्रदेश के चालीस जनपदों में जाएगी।
स्वदेशी संकल्प यात्रा
ट्रंपको धन्यवाद स्वदेशी के लिए जनभावना जागृत हुई ...काश्मीरी लाल
हाथ मिलाने की बजाय हाथ जोड़े या गले मिले बोले राम राम - संदीप बंसल
लखनऊ- देश के प्रत्येक नागरिक में स्वदेशी का भाव जगे देश के बने उत्पाद बढ़े बिके और इस्तेमाल हो अपनी भाषा अपनी भूषा का ही इस्तेमाल हो। इसको बलवती करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में स्वदेशी संकल्प यात्रा राष्ट्रीय युवा दिवस विवेकानन्द जी की जयंती पर चारबाग स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा से प्रारंभ की गई।
संकल्प यात्रा का शुभारंभ स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक काश्मीरी लाल एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल ने नारियल फोर्ड कर एवं भगवा ध्वज दिखा कर किया।
संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कश्मीरी लाल ने कहा कि हमें ट्रंप का भी धन्यवाद देना है कि उन्होंने हम भारतीयों को हमारा सोया हुआ बल याद कराया तभी हमें लगा कि हम इतने शक्तिशाली हैं कि हम आत्मनिर्भर बनकर उसको मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं इसीलिए हमें प्रधानमंत्री के साथ-साथ उसका भी धन्यवाद देना है। और संकल्प करना है कि हम अपने जीवन में
प्राथमिकता पर स्वदेशी को लेंगे। हर घर से यह संकल्प करने की आवश्यकता है कि स्वदेशी ही हमारी ताकत है इसलिए युवा पीढ़ी को भी स्वदेशी का ध्यान रहे इसका निरंतर प्रयास होना चाहिए
संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने कहा कि हमें अपने जीवन में अंग्रेज की परंपरा को त्याग कर हिन्दी भाषा को बढ़ावा देते हुए बजाय हाथ मिलाने के गले मिलना चाहिए। दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते करनी चाहिए और यथासंभव राम राम का संबोधन करना चाहिए यह पिछड़ेपन नहीं अपने देश के गौरव का विषय है
उन्होंने बताया कि स्वदेशी संकल्प यात्रा लखनऊ से प्रारंभ होकर बाराबंकी होते हुए आज रात्रि अयोध्या में प्रवास करेगी। 20 दिन तक चलने वाली स्वदेशी संकल्प यात्रा का नेतृत्व स्वदेशी जागरण मंच के पूर्वी क्षेत्र के संगठन मंत्री अनुपम श्रीवास्तव कर रहे हैं। स्वदेशी संकल्प यात्रा उत्तर प्रदेश के 40 जनपदों में भ्रमण करेगी। इसका समापन एक फरवरी को हरदोई में किया जाएगा।
इस यात्रा के शुभारंभ पर प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश महिला अध्यक्ष अनीता जायसवाल, स्वदेशी जागरण मंच के अवध प्रांत के संगठन मंत्री अमित सिंह, विजय गुलाटी, कुलदीप खरे, लघु उद्योग भारती की उपाध्यक्ष रीता मित्तल, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल, अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति राजकुमार मित्तल, मुकेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, किशोर विश्वकर्मा
सहित सैकड़ों स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।
भवदीय
सुरेश छाबलानी
महानगर अध्यक्ष





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).