महाराष्ट्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी, महायुति बहुमत की ओर
मुम्बई। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुये चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज शनिवार को प्रात: 8 बजे शुरू हो गयी। राज्य की सभी सीटों के लिये 20 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था। इसके अलावा राज्य की नांदेड लोक सभा सीट के उप चुनाव की मतगणना भी आज ही करायी जा रही है। मतगणना के लिये सभी व्यवस्थायें पहले ही पूरी कर ली गयी थीं। मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार महायुति बहुमत की ओर अग्रसर होती दिखाई दे रही है जबकि महा विकास अघाड़ी अब तक 50 सीटें पर भी बढ़त हासिल नहीं कर सकी है। चुनाव आयोग से मिले रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब तक 50 सीटों , शिवसेना (शिंदे) 27 सीटों और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) 22 सीटों पर बढ़त बना चुकी है जबकि महाविकास अघाड़ी में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) 14 सीटों, कांग्रेस 13 सीटों और शिवसेना(उद्धव ठाकरे) 12 सीटों आगे चल रही है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले गये थे।
मतगणना शुुरू होने के करीब एक घंंटे के बाद रुझान मिलने शुरू हो जाने की संभावना है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतगणना शुरू होने से पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जायेगी। राज्य में शिवसेना नेता एवं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति सरकार सत्तारूढ़ है, महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) भी शामिल है। इसके सामने महा विकास अघाड़ी है, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) शामिल हैं।
राज्य चुनाव कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पूरे प्रदेश में 288 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। एक मतदान केन्द्र नांदेड़ लोक सभा सीट के चुनाव की मतगणना के लिये बनाया गया हैै। सभी विधानसभा सीटों के लिये करीब 288 मतदान निरीक्षक नियुक्त किये गये हैं। नांदेड़ लोकसभा सीट के लिये दो मतदान निरीक्षक नियुक्त किये गये हैं। स्ट्रांग रूम में रखी गयी मशीनें पर्यवेक्षकों और वहां मौजूद उम्मीदवारों के सामने निकाली जायेंगी।
सील किये गये स्ट्रांंग रूम पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के समक्ष खोलेे जायेंगे। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार मतदान केन्द्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। डाक मतपत्रों की बड़ी संख्या को देखते हुये सभी मतदान केन्द्रों पर 1732 मेजों का इंतजाम किया गया है।
चुनाव कार्यालय के बयान के अनुसार, मतगणना की जानकारी मीडिया कर्मियों को लगातार दी जाती रहेगी। वर्ष 2019 के 61.1 प्रतिशत मतदान की तुलना में इस बार 66 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले 30 वर्षों में राज्य विधानसभा चुनावों में यह सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है। वर्ष 1995 में 71.69 फीसदी मतदान हुआ था। कुछ महीने पहले हुये लोकसभा चुनावों में 61.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। राज्य के 9.70 करोड़ मतदाताओं में 66 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। पूरे राज्य में 4136 उम्मीदवार मैदान में थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).