
BJP के खिलाफ सोशल मीडिया को हथियार बनाएगी AAP
लखनऊ। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित "Social Media Warriors Meet 2025" का आयोजन शुक्रवार पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में किया गया इस विशेष बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया टीम की रणनीति को प्रभावी बनाना तथा पार्टी के विचारों को जनता तक सही रूप में पहुंचाना था।
संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज का समय डिजिटल क्रांति का है सोशल मीडिया हमारे लिए एक सशक्त हथियार है जिसके माध्यम से हम झूठ का पर्दाफाश कर सकते हैं और सच्चाई को जन-जन तक पहुंचा सकते हैं। आप सभी सोशल मीडिया वारियर्स हमारे संगठन की रीढ़ हैं भाजपा का आईटी सेल सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार नफरती एजेंडा चला रही है ऐसे में हमें लोगों को सही बात से अवगत कराना है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल दिल्ली की तिमारपुरपुर विधानसभा से पूर्व विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की धर्म जाति और नफरत की फेक राजनीति को जड़ से उखाड़ने के लिए सोशल मीडिया सबसे महत्वपूर्ण है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि जिले स्तर से लेकर विधानसभा, ब्लाॅक और बूथ स्तर तक सोशल मीडिया का संगठन बनाकर तानाशाह भाजपा सरकार की झूठी और गलत नीतियों का पर्दाफाश करना है सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी विपिन कुमार पाठक ने कहा कि आधुनिक लड़ाई सोशल मीडिया के जरिये लड़ी जाएगी हम गांव गांव तक सोशल मीडिया के जरिये सरकार की गलत नीतियों का पर्दाफाश करेंगे।
बैठक में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विपिन कुमार पाठक, मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ, वरिष्ठ नेता प्रिंस सोनी, प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव, बहराइच जिला प्रभारी इस्मा जहीर, जिलाध्यक्ष इरम रिजवी, प्रदेश सहप्रभारी विकास तिवारी, सोशल मीडिया के प्रदेश काॅ-आर्डिनेटर और जिला स्तर के सोशल मीडिया प्रभारी भी उपस्थित रहे इस दौरान कार्यकर्ताओं को आगामी रणनीतियों, सामग्री निर्माण, तथ्य-आधारित पोस्टिंग और डिजिटल एथिक्स पर प्रशिक्षण दिया गया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).