
राष्ट्र और जनकल्याण के नवीन विषयों पर पीएम से प्राप्त हुआ प्रेरणादायक मार्गदर्शन : नीरज सिंह
- चिनहट प्रथम वार्ड के पार्षद कार्यालय पर सुनी गई प्रधानमंत्री के "मन की बात"
लखनऊ। नेता वह नहीं जो चुनकर सदन में चला जाए, नेता वह होना चाहिए जो बेहतर समाज बनाने के लिए कार्य करे। समाज की समस्याओं को समझे,और लोगों के लिए समाधान ढूंढने में मदद करे।वह समाज में एकता, सामंजस्य, और समानता को बढ़ावा देते रहे। लोगों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढने में मदद करते हैं। उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहीं। वह रविवार को चिनहट प्रथम वार्ड के पार्षद अरुण राय के कार्यालय पर प्रधानमंत्री की "मन की बात" कार्यक्रम शामिल हुए। पीएम की मन की बात का यह 119 वां संस्करण था। जिसे सुनने के बाद नीरज सिंह ने कहा कि अच्छे नेता हमेशा लोगों की सुनते हैं, उनकी आवाज को उठाते हैं, और समाज के हर व्यक्ति को अवसरों के साथ सम्मान देते हैं।उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्र और जनकल्याण के विभिन्न नवीन विषयों पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्राप्त होता है। आज के संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेस विज्ञान और एआई के क्षेत्र में देश की सफलता, राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और बोर्ड परीक्षा में बिना तनाव सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों प्रोत्साहित किया। पीएम मोदी ने मोटापे की समस्या से निपटने के लिए भी आमजन को प्रेरित किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद अरुण राय ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपई के सपनो को साकार किया है। उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में लखनऊ का विकास तेजी के साथ हो रहा है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कमल पांडे, शक्ति केंद्र संयोजक अनिल सोनी, बूथ अध्यक्ष नवीन राय, पूर्व पार्षद स्नेह लता राय पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र राय डब्बू, रामचंद्र सिंह, कौशल वर्मा, अनिल जायसवाल, ब्रजराज शर्मा, घनश्याम अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).