
एके शर्मा ने प्रयागराज की सड़कों पर उतरकर सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया
दया शंकर चौधरी
प्रयागराज। अपने तीन दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आए नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा तीसरे दिन सुबह होते ही प्रयागराज की सड़कों पर उतरकर साफ-सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया और स्वयं सफाई कर्मियों से बात कर उनको प्रोत्साहित किया। आपको बता दें कि महाकुम्भ 2025 मेला की शुरुआत हो चुकी है, पहले दिन ही लाखों श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज स्नान करने के लिए पहुँच गया। नगर निगम प्रयागराज ऑफिस के सामने से गुजरने वाले हजारों श्रद्धालुओं को नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने स्वयं फूलों की माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया।