
जनपद बस्ती के विकास खण्ड- सल्टौआ गोपालपुर व रामनगर के आवासीय भवनो के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन रू 11 करोड़ 80 लाख 95 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति की गयी प्रदान
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम मे उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जनपद बस्ती के विकास खण्ड- सल्टौआ गोपालपुर व रामनगर के आवासीय भवनो के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन रू 11 करोड़ 80 लाख 95 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। जनपद बस्ती के विकास खण्ड-सल्टौआ गोपालपुर में आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु प्रायोजना रचना एवं मूल्यांकन प्रभाग द्वारा पुनरीक्षित आकलित लागत रू0 561.74 लाख (रूपये पांच करोड़ इकसठ लाख चौहत्तर हजार मात्र) तथा विकास खण्ड-रामनगर में आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु प्रायोजना रचना एवं मूल्यांकन प्रभाग द्वारा पुनरीक्षित आकलित लागत रू0 619.21 लाख (रूपये छः करोड़ उन्नीस लाख इक्कीस हजार मात्र) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके अलावा जनपद-प्रयागराज के विकास खण्ड कोरांव के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु मुख्य प्राविधिक परीक्षक टी०ए०सी०, ग्राम्य विकास उ०प्र० द्वारा पुनरीक्षित आकलित लागत रू0 443.95 लाख (रूपये चार करोड़ तैतालीस लाख पचानवे हजार मात्र) की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध मे आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन,ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। सभी सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये हैं कि जारी शासनादेश मे दिये गये दिशा निर्देशो का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).