
छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु 46 विशेष ट्रेनों का संचालन
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं उनकी सुगम यात्रा सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, 28 अक्टूबर 2025 को लखनऊ मण्डल से नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त कुल 46 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये सभी ट्रेनें लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी तथा यात्रियों को देश के विभिन्न भागों तक पहुँचाने में सहायक होंगी। इन विशेष ट्रेनों में से अधिकतम ट्रेनें बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत की दिशा में चलाई जा रही हैं । कुल 46 विशेष ट्रेनों में से 20 ट्रेनें बिहार की दिशा में संचालित होंगी, जो पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर, आरा, छपरा, हाजीपुर, बक्सर आदि प्रमुख स्टेशनों को जोड़ेंगी। इसके अतिरिक्त, शेष ट्रेनें कोलकाता, हावड़ा, दिल्ली, जयपुर, गुजरात (अहमदाबाद, सूरत) एवं मुंबई जैसी महत्वपूर्ण दिशाओं के लिए संचालित होंगी । रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों के समय, मार्ग एवं ठहराव की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट एवं स्टेशन सूचना पटल पर उपलब्ध कराई जा रही है। लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों — लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, शाहगंज, रायबरेली एवं उन्नाव से होकर इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल यात्रियों से अपील करता है कि वे अधिक भीड़ से बचने के लिए अपनी यात्रा की अग्रिम योजना बनाएं, वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें तथा स्टेशन पर साफ-सफाई बनाए रखने में सहयोग करें। छठ पर्व के अवसर पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल यात्रियों की सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).