चिप लगाकर धर्मकांटों पर हेरफेर करने वाले गैंग के 7 सदस्य अरेस्ट
लखनऊ। धर्मकांटो पर वाहनों से आने वाले माल का नापतौल किया जाता है। इन धर्मकांटो में लगे लोड सेल वायर में छेड़छाड़ कर चिप और डिवाइस लगाकर एक गैंग लगातार धोखाधड़ी कर रहा है। इस गैंग के 7 सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इस गैंग ने देश के कई राज्यों में अपना नेटवर्क बना रखा है और हेराफेरी कर रोज लाखों रुपये की आमदनी कर रहा है। ये गैंग माल का वजन कम एवं कम वजन के माल को इसी माध्यम से ज्यादा वजन का दिखाकर धोखाधड़ी करते हैं।
शनिवार को निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक टीम जनपद अयोध्या में मौजूद थी। इस दौरान पता चला कि सीएसआईएल पूरा बाजार, थाना-महाराजगंज, जनपद-अयोध्या में उपरोक्त गैंग के लोगों द्वारा एक ट्रेलर जिसमें सरिया लदा हुआ है, उसमें से कुछ टन सरिया पूर्व में ही उतार लिया गया है जिसका वजन कराते समय उतारे हुए सरिया के वजन को प्लाण्ट में स्थित धर्मकांटा पर रिमोट के जरिये उतना वजन बढ़ाकर माल को प्लाण्ट में उतारा जायेगा। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा सीएसआईएल प्लाण्ट पर पहॅुचकर ट्रेलर नं. एनएल-01-एए-9602 को घटतौली करते समय पकड़ लिया गया साथ ही एक स्विफ्ट कार नं. यूपी 32 एफके 3036 में मौजूद 4 व्यक्तियों को भी हिरासत में ले लिया गया।
विशाल अग्रहरि ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष-2016 में मुम्बई गया था जहॉ वह वसई विरार में धर्मकांटा बनाने का काम करता था, वहॉ बड़ी-बड़ी कम्पनियो में सैकड़ो टन का वजन किया जाता था, जिसमें चिप के माध्यम से वजन को मेन्टेन कर घटतौली/बढ़ोत्तरी की जाती थी। वही से इसने भी यह काम सीखा है।
अभियुक्त अंकित राजवीर ट्रान्सपोर्टर के ब्रोकर का काम करता है, इसके पहले भी धर्मकांटा पर काम किया और पिछले दो वर्षाे से विशाल अग्रहरि से जान पहचान है। इस धंधे में विशाल के साथ लिप्त है। अंकित द्वारा विशाल, दिनेश से डाईवरों व ट्रान्सपोर्टरों की सेटिंग किया जाता है। जब कोई ट्रेलर अथवा ट्रक प्लांट पर आता है तो डाईवर के साथ सुरेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा घटतौली/बढ़ोत्तरी का काम किया जाता है।
इन धर्मकांटो में लगाया चिप
1- एमपी धर्मकांटागनेशपुर, जनपद बस्ती।
2- शिवशक्ति धर्मकांटा दोना का मोड़, बहराईच।
3- भारद्वाज कम्पनी डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर।
4- प्रभात नगर फैजाबाद प्लाण्ट के अन्दर।
5- अपना धर्मकांटा मोहनगंज अमेठी।
6- एचएमटी कम्पनी का कांटाराजगढ़ गौरीगंज,
7- हरिओम धर्मकांटा गोण्डा कर्नलगंज, महादेव धर्मकांटा गोण्डा
8- सीएसआईएल धर्मकांटा चौरी चौरा गोरखपुर।
9- बाबा धर्मकांटा मनिकापुर गोण्डा।
10- हिन्दुस्तान धर्मकांटा भिनगा श्रावस्ती।
11- बालाजी धर्मकांटा नानपारा बहराईच।
12- कालिका धर्मकांटा अमेठी।
13- आरवाई धर्मकांटा जलालपुर जौनपुर।
14- मॉ गौरी धर्मकांटा सहजनवा गोरखपुर।
15- कुबेर धर्मकांटा गोमती हास्पिटल के बगल में अयोध्या
16- डीपीएस प्लान्ट अमेठी।
17- बाबा धर्मकांटा मुंशीगंज अमेठी।
18- नेपाल बुटवल के पास कावासुकी बुटवल।
19- जेपी धर्मकांटा महराजगंज, जनपद बस्ती।
20- आरती धर्मकांटा अयोध्या।
21- बांके बिहारी धर्मंकांटा बदरवास मध्य प्रदेश।
22- कुबेर कम्प्यूटर धर्मकांटा बनी मोड़ लखनऊ।
23- शिवम धर्मकांटा राघवपुर से आगे नगरा वाल रोड पर बलिया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).