
बेहतर उपभोक्ता सेवा एवं विद्युत के सफल संचालन कर लिया गया संकल्प : बेहतर सेवा प्रदान के लिए प्रदेशव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाए
लखनऊ। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक सहयोग सदन 6 गोखले मार्ग लखनऊ पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष इं0 जी वी पटेल तथा संचालन केंद्रीय महासचिव इं0 बलबीर यादव ने किया । प्रदेश के सभी जनपदों एवं विद्युत उत्पादन की परियोजनाओं से संगठन के प्रतिनिधियों ने दिनभर चली बैठक में गहन चिंतन मंथन कर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप बेहतर उपभोक्ता सेवा , विद्युत आपूर्ति उत्पादन तथा ट्रांसमिशन का दक्षता पूर्वक संचालन तथा वर्तमान में जारी एक मुश्त समाधान योजना को सफल बनाए जाने का संकल्प लिया। केंद्रीय अध्यक्ष इं0 जी बी पटेल ने बताया कि जूनियर इंजीनियर पूर्णतया अभियंता ऊर्जा क्षेत्र को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम आए हैं। इस दौरान सीमित संसाधनों में रिकॉर्ड विद्युत , उत्पादन आपूर्ति एवं राजस्व वसूली का कार्य किया गया। बेहतर उपभोक्ता सेवा के लिए संगठन है इस हेतु जल्दी ही प्रदेश के सभी जनपदों एवं परियोजनाओं पर संगठन द्वारा तकनीकी दिवस के रूप में मनाए जाएंगे जिसमें संवर्ग के सदस्यों को दक्षता पूर्वक कार्य किए जाने हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि संगठन संवाद से समाधान का हिमायती रहा है परंतु प्रबंधन द्वारा संसाधन एवं मैनपॉवर की कमी के बीच कार्य कर रहे जूनियर इंजीनियर प्रोन्नत अभियंताओं पर एकतरफा कार्यवाहियों एवं विसंगति पूर्ण समर्पण आदेश के द्वारा मध्य शैक्षणिक सत्र में, बिना जांच पूरी किए बड़ी संख्या में जूनियर इंजीनियरों का स्थानांतरण दंड स्वरूप सुदूर दूसरे डिस्काम में किए जाने से सदस्य पीड़ित है, जिसका प्रभाव विभागीय कार्यों के निष्पादन पर भी पड़ा है। विगत समय में प्रबंधन एवं संगठन के मध्य बनी सहमतियों पर परिणाम पर कार्रवाई हैं न होने तथा अधिष्ठान/ एसीपी आदि कार्यों में अतिशय विलंब एवं विभाग/ उत्तर प्रदेश शासन में विद्यमान नियमों का पालन न करने से संवर्ग के सदस्यों में भारी निराशा है । विभाग हित में जूनियर इंजीनियर संवर्ग की समस्याओं दूर कराने के लिए संगठन लगातार पैरवी कर रहा है और भविष्य में समस्याओं के समुचित समाधान हेतु आवश्यक निर्णय किए जाएंगे। संगठन के संरक्षक इं0 सतनाम सिंह ने सदस्यों का आह्वान किया कि विभागीय कार्यों का तत्परता पूर्वक निष्पादन करें। प्रबंधन को भी विगत में बनी समझ सहमतियों के अनुरूप उत्पीड़नात्मक कार्रवाइयों को तत्काल वापस लिए जाने की आवश्यकता है। वर्टिकल व्यवस्था में व्याप्त खामियों को दूर कराया जाय तथा जूनियर इंजीनियर प्रोन्नत अभियंताओं को संसाधन और सुरक्षा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। वर्ष 2023 में हुए आंदोलन के कारण हुई उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों को सहमतियों के अनुरूप वापस लिया जाना आवश्यक है। संगठन के केंद्रीय महासचिव इ0 बलवीर यादव ने कहा कि जूनियर इंजीनियर प्रभारी की व्यवस्था बहुत ही विसंगति पूर्ण तथा कार्य प्रणाली को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाली है। बड़े पैमाने पर जे ई प्रभारी बनाया जाना यह भी दर्शाता है कि ऊर्जा निगमों में अवर अभियंता की भारी कमी है जिसे तत्काल सीधी भर्ती प्रोन्नति द्वारा भरे जाने की अत्यंत आवश्यकता है। LMV 10 के प्रकरण पर ऊर्जा प्रबंधन को द्विपक्षीय वार्ता कर गतिरोध समाप्त कराने की आवश्यकता। कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रशिक्षण एवं कार्य संचालन संबंधी कई प्रस्ताव पारित किए गए। सभा को मुख्य रूप से ई0 एस सी दीक्षित संरक्षक, ई0 अजय कुमार निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष, ई0 पंकज जायसवाल, ई0 अमित प्रजापति, इं संजय यादव, इ• दीपक गुप्ता ई आर सी द्विवेदी, ई0 अहमद ताहिर ई सतवीर सिंह आदि ने संबोधित किया।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).