भ्रष्टाचार के समक्ष घुटने न टेके युवा व्यापारी
लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित व्यापारी सम्मान समारोह में बोलते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि अब युवाओं को भ्रष्टाचार के समक्ष घुटने टेकने की आवश्यकता नहीं है। उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार में मजबूत कानून व्यवस्था के साथ भ्रष्टाचार पर भी जोरदार प्रहार किया जा रहा है। ऐसे में किसी भी भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी विभागीय व्यक्ति से अनावश्यक डरने घबराने की जरूरत नहीं है किसी भी स्तर पर अगर कोई विभागीय अधिकारी कर्मचारी आपसे रिश्वत की मांग करता है या आपको नाजायज परेशान करता है तो तत्काल उसकी सूचना संगठन को दें। उसकी मदद के लिए युवाओं की ये 200 सदस्यीय टीम चौबीसों घंटे तत्पर और तैयार रहेगी जो उस भ्रष्ट अधिकारी की शिकायत संबंधित विभागीय मंत्री के साथ साथ मुख्यमंत्री जी तक करने का काम करेगी संदीप बंसल ने कहा कि चाहे व्यापारी के ग्रह जल कर का मामला हो बाजारों के अतिक्रमण की समस्या हो या जीएसटी का विषय हो सभी पर संगठन द्वारा सुझाव सत्रह और अठारह जनवरी को प्रदेश के विधायकों को दिए जाएंगे।उनके माध्यम से मुख्यमंत्री तक यह बातें पहुंचाई जाएंगी सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय उद्योग परिसंघ आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने समस्त व्यापारियों को ये भरोसा दिया कि आईआईए प्रत्येक जनपद में व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा और अतिशीघ्र एक संयुक्त बैठक करके उद्यमियों व्यापारियों की जो प्रमुख समस्याएं हैं। इन पर मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो व्यापारी कोई भी उद्योग लगाना चाहते हैं। उनकी यथासंभव संस्था द्वारा मदद की जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक अश्वन वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की संस्कृति पर प्रदेश पदाधिकारियों की टीम में शामिल किया।अश्वन वर्मा ने उपस्थित सैकड़ों व्यापारियों से हाथ उठाकर संकल्प करवाया कि वो किसी भी परिस्थिति में व्यापारियों की सहायता के लिए तत्पर और तैयार रहेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने कहा कि व्यापारियों की समस्त समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान हो। इसके लिए संगठन निरंतर प्रयत्नशील है। आज के सम्मान समारोह में लखनऊ की बेहतर काम करने वाली टीमों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से अलीगंज निशातगंज इकाई इंदिरानगर ऐशबाग तेलीबाग फैजुलागंज है
आज के समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, महिला प्रदेश महामंत्री एकता अग्रवाल, उपाध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल, महामंत्री बीनू मिश्रा, हिना सिराज खान,युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम उद्योग प्रकोष्ठ के प्रभारी राजीव बंसल, राजीव कक्कड़,अनुज गौतम,हरीश मालानी, वेद रतन श्रीवास्तव, संदीप अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना, जिला प्रभारी पतंजलि यादव, सनत गुप्ता,अनूप गुप्ता युवा महामंत्री शुभम मौर्य,कोषाध्यक्ष आदित कमल सक्सेना, रोहित माहेश्वरी,वीरेन वर्मा, पिंटू वर्मा, वीरेंद्र रावत,अजय कपूर, विशाल सिंह,आमिर खान,उमाशंकर पांडेय, सोशल प्रभारी असीम चंद्रा, संजय निधि अग्रवाल सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).