
व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं पर विधायक नीरज बोरा को ज्ञापन दिया
लखनऊ|अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देशानुसार 8 जनवरी को राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्य समिति की बैठक में पूरे प्रदेश के व्यापारियों की समस्याएं और विचार लेने के बाद निम्न बिंदुओं पर आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम विस्तृत ज्ञापन माननीय डॉ नीरज बोरा विधायक लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र को सोपा गया विधायक डॉ नीरज बोरा ने सभी विषयों को विस्तार पूर्वक सुना और उक्त विषयों को मुख्यमंत्री तक ले जाने का भी आश्वासन दिया। महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया कि संगठन के आवाहन पर पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा रहे हैं। आज उस कड़ी में लखनऊ में भी विधायक डॉ नीरज बोरा जी को ज्ञापन दिया गया।
निम्न बिंदु
1-जिसमें ग्राहकर एवं जलकर क अनावश्यक नोटिस व्यापारियों को भेजी जा रही हैं जिससे भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है और व्यापारियों का उत्पीडन भी हो रहा है कृपया एक दम पारदर्शी तरीके से गृहकर एवं इस्तेमाल किए गए पानी का ही बिल लिया जाए।
2-जीएसटी विभाग द्वारा भी कई प्रकार के अनावश्यक नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिसकी आवश्यकता नहीं प्रतीत होती है कृपया इस संदर्भ में भी दिशा निर्देश जारी करवाने की कृपा करें।
3-अंग्रेज के जाने के बाद भी सभी व्यापारियों को बेईमान मिलावट खोर मानते हुए जिस प्रकार भ्रष्ट कर्मचारी अधिकारी सेंपलिंग सर्व छापे के नाम पर बाजारों में अपनी कमाई बढ़ाने में लगे रहते हैं इनके लिए स्पष्ट निर्देश जारी हो बिना जिलाधिकारी की अनुमति के यह किसी दुकान पर नहीं जाएंगे जब तक व्यापार मंडल के पदाधिकारी साथ नहीं होंगे कहीं पर भी कोई सैंपलिंग नहीं की जाएगी संबंधित मंत्रालय द्वारा ऐसा निर्देश जारी किया जाए।
4-सर्राफा व्यापारी को प्राथमिकता पर शस्त्र लाइसेंस निगत किए जाएं।
5-व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की सभी जनपदों में नियमित मासिक बैठक आयोजित की जाए।
6-व्यापार एवं उद्योग बंधु की बैठकें गुणवंता परख हो और समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
7-भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा कैलेंडर के हिसाब से 19 मार्च को है उसको भव्यता से आयोजित करने में आपका सहयोग प्राप्त हो।
8-प्रदेश में व्यापारियों को स्वास्थ्य बीमा एवं वरिष्ठ व्यापारियों को पेंशन दी जाए व्यापारी पेंशन योजना लागू करके।
9-किसी भी जनपद में व्यापारी की दुकान के जल जाने नष्ट हो जाने अथवा किसी भी आपदा में समाप्त हो जाने पर उसको तत्काल जिलाधिकारी द्वारा मुआवजा दिया जाए।
10-ऑनलाइन कंपनियों पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त टैक्स लगाया जाए जिससे सरकार को राजस्व में वृद्धि भी हो और खुदरा व्यापार जिंदा रहे इसके लिए ई-कॉमर्स की नई नीति बनाई जाए।
विधायक डॉ नीरज बोरा को ज्ञापन देने वाले प्रमुख पदाधिकारी में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल,विनय अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, मुकेश कुमार नाग, मनीष अवस्थी, अनिल अग्रवाल, सोशल प्रभारी संजय निधि अग्रवाल उपस्थित थे।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).