
चार जनपदो मे जीएसटी टीम का एक साथ छापा। 1.60 करोड़ के टैक्स की हुई वसूली।
संगठित रुप से फर्जी आईटीसी कलेम लिए जाने का हुआ खुलासा
लखनऊ। राज्य कर विभाग बुलन्दशहर की विशेष जांच टीम एसआईबी ने प्रदेश की सबसे बडी कार्रवाई करते हुए चार जिलो मे एक साथ छापे मारी कर फर्जी आईटीसी कलेम लेने के का खुलासा किया है। इस कार्रवाई मे फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लिए जाने के साथ ही टर्न ओवर बढाकर सरकार की सब्सिडी की भी चोरी किए जाने का मामला प्रकाश मे आया है, छापे की कार्रवाई से पहले साक्ष्य जुटाने के लिए आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया गया है। राज्य जीएसटी आयुक्त डा. नीतिन बंसल ने कार्रवाई के लिए प्रयोग किए गए तकनीकी प्रयोग की सराहना की है। उन्होंने का इंटेलिजेंस पर आधारित जांच जारी रहेगी। उन्होंने ने सचल दल अधिकारियों को भी इंटेलिजेंस बेस जांच कर पूरी चेन को पकडने के निर्देश दिए है। इस मामले की गोपनीय जानकारी मिलने के बाद से टीमे लगातार रेकी करते हुए टैक्स चोरी के साक्ष्य जुटा रही थीं, जिससे केस को विधिक मजबूती प्रदान की जा सके। एसआईबी के संयुक्त आयुक्त बुलन्दशहर, डा शिव आसरे सिंह को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर स्थित दो फर्मों की खरीद-बिक्री संदिग्ध है। उक्त सूचना के आधार पर संयुक्त आयुक्त (एस०आई०बी०) द्वारा फर्म की रेकी करायी गयी। एआई टूलस के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि जिस वस्तु का व्यापार किया जा रहा है उसमे टर्नओवर बढ़ने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। अतः जी०एस०टी० पोर्टल पर उपलब्ध फर्मों से सम्बन्धित तथ्यों का गहन डाटा विश्लेषण कराया गया। सूचना पुष्ट होने पर संयुक्त आयुक्त द्वारा नोएडा एवं गाजियाबाद के अपर आयुक्त संदीप भागिया (आईएएस) व अपर आयुक्त ग्रेड-2 (एस०आई०बी०) गाजियाबाद मोनू त्रिपाठी को तथ्यों से अवगत कराया गया। अपर आयुक्त द्वारा शासन एवं कमिशनर, राज्य कर के निर्देशों के अनुरूप उक्त जांच कराने का जिम्मा संयुक्त आयुक्त (एस०आई०बी०) बुलन्दशहर, को सौपा गया। जांच पर यह ज्ञात हुआ की बुलन्दशहर स्थित जिन फर्मों से अन्य जनपदो की फर्मों द्वारा खरीद-बिक्री की गयी है, उनमें से कुछ फर्मों की खरीद-बिक्री संदिग्ध हैं। अतः उत्तर प्रदेश में मेरठ, नोएडा व मथुरा स्थित उन सभी से सम्बन्धित जनपदों/क्षेत्रों के संयुक्त आयुक्तों को भी सूचना आदान-प्रदान की गयी। परिणामस्वरूप दिनांक 20-01-2026 को उक्त चार जनपदो- बुलन्दशहर, नौएडा, मेरठ व मथुरा स्थित व्यापारियों के प्रतिष्ठानो पर एक साथ जी०एस०टी० टीम द्वारा छापा मारा गया। जांच एजेन्सियों को स्टॉक में आरी मात्रा में अन्तर मिला तथा व्यापार स्थल से संदिग्ध प्रपत्र/कागजात सीज किये गये, जिनकी देर रात तक जांच की जाती रही। सूत्रो के अनुसार करोड़ो की ई०टी०सी० के लेन-देन से जीएसटी टैक्स चोरी की सम्भावना है। अभी तक बुलन्दशहर टीम वारा 1.60 करोड़ का टैक्स जमा कराया गया है। विस्तृत जांच जारी है। सूत्रो का कहना है कि फर्जी आई०टी०सी० लेन देन व उसका लाभ पहुँचाने में बहुत सी फर्म संलिप्त है। जांच एजेन्सियों ऐसी सभी फर्मों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).