
पुण्यतिथि पर याद किए गए राष्ट्र धर्म के पूर्व संपादक वीरेश्वर द्विवेदी
लखनऊ , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मुख्य प्रवक्ता स्मृति शेष वीरेश्वर द्विवेदी ( भूतपूर्व संपादक राष्ट्र धर्म) की द्वितीय पुण्यतिथि गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के डी.पी.ए. सभागार में मनाई गई।
'शालीन कर्मयोग –जीवन दर्शन एक प्रेरणा' विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक बाजपयी मुख्य अतिथि रहे ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ IAS अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू, पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, प्रभारी निदेशक राष्ट्रधर्म प्रकाशन सर्वेश चंद्र द्विवेदी , यशोदानन्द, डॉ धनंजय गुप्ता, चन्द्रप्रकाश अग्निहोत्री, नवीन अवस्थी, अंतिमा अवस्थी, प्रदीप चंद्र पांडेय, संजय शुक्ला, वैभव अवस्थी आदि मौजूद रहे ।
इस अवसर पर सभी आगंतुकों ने वीरेश्वर के जीवन दर्शन और उनके द्वारा संपादित विभिन्न सामाजिक – सांस्कृतिक कार्यों को याद किया और पुष्पांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर अशोक बाजपयी ने कहा कि श्री वीरेश्वर जी द्वारा किए गए योगदान को हमेशा अच्छे संदर्भों मे याद किया जाएगा ।
एल वेंकटेश्वर लू ने उनके योगदान को रेखांकित करते हुये कहा कि वीरेश्वर द्विवेदी ने सदैव समाज के लिए कार्य किया एवं अपने कार्यकर्ताओं को अच्छे नागरिक और इंसान बनने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के पूर्व वीरेश्वर जी की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया ।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).