2025-26 में रेलवे के विकास हेतु राज्यों को आवंटित बजट पर क्षेत्रीय मीडिया के साथ किया संवाद
दया शंकर चौधरी
केन्द्रीय बजट 2025-26 में उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 19,858 करोड़ रुपये बजट किया आवंटित, नए प्रोजेक्ट्स को मिलेगी गति: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
उतर प्रदेश में रेलवे के विकास हेतु 2009-14 के बीच आवंटित बजट के मुकाबले 2025-26 में 18 गुना अधिक बजट का किया गया आवंटन: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
उतर प्रदेश में नए रेल लाईनों के निर्माण, अमृत स्टेशनों के विकास समेत रेलवे के विकास हेतु 104000 करोड़ रुपये का किया जायेगा निवेश: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्य विशेष में रेलवे के विकास एवं केन्द्रीय बजट 2025-26 में रेलवे के विकास हेतु राज्यों को आवंटित बजट पर क्षेत्रीय मीडिया के साथ वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया।
इस क्रम में केन्द्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मुरादाबाद, इज्जतनगर(बरेली) तथा झांसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों से बातचीत की तथा प्रदेश में रेलवे के विकास हेतु सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा उसकी प्रगति के बारे में जानकारी दी। केन्द्रीय रेल मंत्री ने केन्द्रीय बजट 2025-26 में उतर प्रदेश में रेलवे के विकास हेतु आवंटित बजट से भी पत्रकारों को अवगत कराया। केन्द्रीय रेल मंत्री ने कहा कि उतर प्रदेश में रेलवे के विकास हेतु केन्द्रीय बजट 2025-26 में 19858 करोड रुपये का आवंटन किया गया है। जो कि 2009 से 2014 के बीच में प्रदेश में रेलवे के विकास हेतु आवंटित किये गये बजट से 18 गुना अधिक है।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रेलवे के विभिन्न परियोजनाओं के तहत 1,04,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिसमें 157 अमृत स्टेशन, नए रेलवे ट्रैक और हाई-स्पीड रेल परियोजनाओं का विकास शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में उतर प्रदेश में 5,209 किलोमीटर नए ट्रैक बिछाए जा चुके हैं, जो स्विट्जरलैंड के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है। वैष्णव ने कहा कि इसी तरह, 6,064 किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है, जिससे उत्तर प्रदेश 100% इलेक्ट्रिफाइड राज्य बन गया है। वर्तमान में 70 नई परियोजनाएं संचालित हो रही हैं, जिनकी कुल लंबाई 5,958 किलोमीटर और लागत 96,283 करोड़ रुपये है।
रेल मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश रेलवे में कवच सुरक्षा प्रणाली को तेजी से बढाया जा रहा है जिससे रेल दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा और यात्रा अधिक सुरक्षित होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक 2,043 रूट किलोमीटर में कवच प्रणाली का काम प्रगति पर है, जबकि कुल 4,876 रूट किलोमीटर में इसे लागू किया जाना है। वैष्णन ने कहा कि उतर प्रदेश में इसके अलावा, वर्ष 2014 से अब तक 1,568 रेल फ्लाईओवर और अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है, जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 14 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो 20 जिलों को कवर करते हुए 25 प्रमुख स्टेशनों पर रुकती हैं। इसके अतिरिक्त, दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस भी शुरू की गई है, जो 10 जिलों से होकर गुजरती है और 10 स्टेशनों पर ठहरती है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 157 रेलवे स्टेशनों को 'अमृत स्टेशन' के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिनमें आगरा कैंट, अलीगढ़, अयोध्या धाम, गोंडा, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज सहित कई प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों पर बेहतर यात्री सुविधाएं, अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, लिफ्ट, एस्केलेटर और वाई-फाई की सुविधाएं दी जाएंगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).