
झूठ पर झूठ बोलने के बाद आखिर PAK ने माना भारत का लोहा
लखनऊ। 'ऑपरेशन सिंदूर' में अपने नूर खान एयरबेस को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचने का दावा करने वाले पाकिस्तान ने आखिरकार सच कबूल कर लिया है। उसने मान लिया है कि भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक में उसका यह एयरबेस तबाह हुआ। यह कबूलनामा किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने किया है। शहबाज ने माना है कि 10 मई को नूर खान एयरबेस पर भारतीय मिसाइल गिरी और यह एयरबेस तबाह हुआ।
सामना स्वदेशी तकनीक, चीनी फाइटर जेट से किया-शहबाज
रिपोर्टों के मुताबिक शरीफ ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने रात के करीब 2.30 बजे उन्हें फोन किया और नूर खान एयरबेस पर हुए हमले के बारे में बताया। शहबाज के मुताबिक, इस भारतीय हमले का सामना पाकिस्तान ने अपनी स्वदेशी तकनीक और चीनी फाइटर जेट से किया। पाकिस्तानी पीएम ने माना कि इसके बावजूद भारतीय मिसाइलें नूर खान एयरबेस को तबाह करने में कामयाब हुईं।
जनरल मुनीर ने सिक्योर लाइन पर फोन किया
शुक्रवार को पाकिस्तान की सेना के सम्मान में यौम-ए-तशक्कुर (धन्यवाद दिवस) मनाए जाने के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, '9-10 (मई) की दरमियानी रात सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने मुझे सिक्योर फोन पर मुझे बताया कि भारत ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल अभी लॉन्च किए हैं। एक नूर खान एयरपोर्ट पर गिरा है और कुछ दूसरे इलाकों पर गिरे हैं।'
शहबाज ने की शांति की बात
इससे पहले शहबाज ने भारत के साथ शांति की पेशकश की। उन्होंने कहा कि ‘सबक यह है कि शांतिपूर्ण पड़ोसियों की तरह दोनों मुल्कों को बैठकर जम्मू कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहिए। इन मुद्दों के समाधान के बिना हम दुनिया के इस हिस्से में शांति नहीं ला सकते।’भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा। शहबाज ने कहा, ‘अगर शांति होती है, तो हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी सहयोग कर सकते हैं।’ इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि थे, जिसमें शीर्ष सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).