
बनारस में नमो घाट का एक हिस्सा जमीन में धंसा
वाराणसी। बनारस के सबसे चर्चित और नए घाट के तौर पर डेवलप हुए नमो घाट का एक हिस्सा अचानक बैठ गया बुधवार की शाम फेज टू में स्थित चाइनीज फूड स्टॉल की दुकान के पास जमीन अचानक से धंस गई इसके बाद हड़कंप मच गया। दुकानदार और ग्राहक दोनों वहां से अपनी जान बचाकर भागे वाराणसी स्मार्ट सिटी और नगर निगम की टीम में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
फिलहाल तत्काल इसके मरम्मत के निर्देश दिया गया है। सवाल भी उठ रहे हैं कि हाल ही में करोड़ों रुपए खर्च करके बनाए गए घाट का हिस्सा इतना जल्दी धंसा तो धंसा कैसे? इस प्रकरण में नगर आयुक्त जांच की बात कह रहा है। वाराणसी स्मार्ट सिटी में काशी के सबसे बड़े घाट के रूप में नमो घाट को विकसित किया है करीब 1 किलोमीटर लंबे वह 60000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पहले इस घाट पर पर्यटकों का आना जाना होता है इस घाट का लोकार्पण पिछले साल देव दीपावली पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था।
इसमें फेज वन के निर्माण में करीब 40 करोड़ और सेकंड पेज में 50 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। प्रथम चरण में इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड नामक का निर्माण संस्था ने नमो घाट का निर्माण, सूर्य नमस्कार का स्कल्पचर, शौचालय, फूड कोर्ट, प्लाजा बनाया था सेकंड फेज में और तृतीय चरण में विसर्जन कुंड, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए मल्टीपरपज ग्राउंड, किड्स प्ले एरिया, ओपन थिएटर, वॉटर स्पोर्ट्स रैम्प कैफेटेरिया शौचालय बनाया गया था।
फेज नंबर 2 में दुकान नंबर 13 का आवंटन 7 फरवरी को ही किया गया था यहां पर चाइनीज फूड कार्ड की एक दुकान खोली गई थी वहीं पर जमीन धंसी है। दुकान संचालक का कहना है कि नमो घाट पर मौजूद अधिकारियों की सूचना दे दी गई थी इसके बाद भी उन्होंने गंभीरता से इसे नहीं लिया जमीन पहले से धीरे-धीरे अंदर जा रही थी, जिससे डर का माहौल बना रहा था अचानक पूरी जमीन बैठ जाएगी, हमें नहीं पता था।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा का कहना है कि नमो घाट फेज 2 के एक हिस्से के धंसने की जांच कराई जाएगी। निर्माण करने वाली कंपनी को इसकी मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है जहां भी लापरवाही होगी और जो भी दोषी होगा, उस पर एक्शन होगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).