
वृंदावन में राम नवमी के अवसर पर 'बोलो राधे-राधे' फिल्म के पोस्टर का भी होगा विमोचन
दया शंकर चौधरी
भजन निष्ठ संत और नारी शक्ति सम्मान भी दिया जाएगा
लखनऊ/ वृंदावन। श्री धाम वृंदावन स्थित लाला बाबू मंदिर में श्रीराम नवमी के अवसर पर 6 अप्रैल को कथा व्यास डा. शशि कांत तिवारी विनोद जी महाराज कल सुबह 10 से 11.30 बजे तक वाल्मीकि रामायण कथा और भगवान श्री राम के चरित्र पर प्रवचन किया। इसके बाद दोपहर 12 बजे भगवान श्री राम के जन्म कथा के उपरांत आरती और प्रसाद वितरण के बाद श्री हरि दास पीठाधीश्वर स्वामी श्री राधा प्रसाद देव जू महाराज को मुस्कान संस्था की ओर से "भजन निष्ठ संत सम्मान" और डा. प्रतिभा शर्मा को "नारी शक्ति सम्मान" से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के संयोजक हरीश शर्मा, रविंद्र कुलश्रेष्ठ व राहुल गोयल ने बताया कि लेखक निर्देशक रवि भाटिया (मुंबई) द्वारा बनाई जा रही फिल्म "बोलो राधे राधे" पोस्टर का विमोचन उप महापौर मुकेश सारस्वत और श्री धाम वृंदावन के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष विनीत शर्मा संयुक्त रूप से करेंगे। इस अवसर पर लाला बाबू मंदिर के मुख्य पुजारी वासुदेव गुरु जी महाराज के अलावा प वेद प्रकाश मिश्र, बृजानन्द महराज, अजय शर्मा, आनंद जोशी, रविकांत मिश्र, बीरेन्द्र खुराना, डा सोम प्रकाश शर्मा, वन विहारी राजपूत, अकित शर्मा सहित कई संत और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).