
यूपी के 50 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अचानक बदले मौसम ने तबाही ला दी, आंधी-तूफान और बिजली गिरने से प्रदेश में कुल 22 लोगों की मौत हो गई, 45 पशु मारे और 15 मकान धराशायी हो गए मौसम ने खेतों में भी तबाही मचाई किसानों की खड़ी गेहूं की फसल बैठ गई, काफी नुकसान हुआ है।
कुछ ऐसा ही मौसम आज भी यूपी में रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है।
यूपी के 54 जिलों में बिजली गिरने की संभावना: प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।
यूपी के 53 जिलों में आंधी चलने का अलर्ट: प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में सतही तेज हवा (आंधी) होने की संभावना है।
यूपी में आज कहां-कहां कितनी हुई बारिश: लखनऊ 11 मिलीमीटर, बाराबंकी 25, हरदोई 1, कानपुर नगर 7, गोरखपुर 12, बलिया 5, बहराइच 8, सुल्तानपुर 25, गाजीपुर 28, अमेठी 2, बस्ती में 5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
लखनऊ में गुरुवार को सुबह 8 बजे से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया था घने बादलों ने दिन में ही रात जैसा दृश्य उत्पन्न कर दिया इसके बाद जोरदार हवाओं के साथ ही बारिश हुई बारिश के कारण लखनऊ के कई नाले व नालियां चोक हो गईं सड़कों पर भी जलभराव हो गया।
खराब मौसम का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा, जिसके कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली कई विमान अपने तय समय से विलंबित रही वहीं, कुछ उड़ानों को डाइवर्ट भी किया गया। तेज रफ्तार हवाओं तथा बारिश होने में बादल छाए रहने के कारण लखनऊ वासियों को पिछले कुछ दिनों से पड रही भीषण गर्मी से राहत मिली है।
गुरुवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान मे बुधवार के मुकाबले लगभग 12 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बादलों की आवा जाहि रहेगी अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के साथ ही न्यूनतम तापमान में कमी हो सकती है अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
बांदा सबसे गर्म: गुरुवार को उत्तर प्रदेश का बांदा सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है सबसे कम तापमान लखीमपुर खीरी जिले में 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 13 अप्रैल तक पूर्वी इलाकों की तराई वाले स्थान पर तथा मध्य यूपी के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं 13 अप्रैल के बाद मौसम फिर से साफ हो जाएगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).