
वक्फ बिल पारित होने पर सीएम योगी का बड़ा बयान
लखनऊ। संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि जमीनों पर वक्फ बोर्ड अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहा था। उसका व्यवहार 'लैंड माफिया' जैसा हो गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधेयक पारित हो जाने के बाद सार्वजनिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर अब उसका मनमाना दावा नहीं चलेगा।
सीएम ने कहा-कुंभ के स्थल पर भी दावा किया था
रिपोर्टों के मुताबिक, सीएम ने कहा कि यहां तक कि वक्फ बोर्ड ने प्रयागराज की उस जमीन पर दावा किया जहां पर महाकुंभ का आयोजन हुआ। सीएम ने आरोप लगाया कि निषाद राज के ऐतिहासिक स्थल और शहर में अन्य जगहों पर अतिक्रमण हुआ है। उन्होंने कहा, 'वक्फ बोर्ड ने मनमाना बयान दिया। उस समय वे बयान दे रहे थे कि प्रयागराज में कुंभ की भूमि भी वक्फ की है। हमने कहा ये बोर्ड भू-माफिया बोर्ड हो गया क्या...अब उत्तर प्रदेश में माफियागिरी नहीं चलेगी।'
विधेयक के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री की प्रशंसा की
सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार में इस तरह के अवैध अतिक्रमण हटाए गए हैं और माफिया राज्य से पलायन कर गए हैं। उन्होंने कहा, 'वक्फ के नाम कई जगहों पर अतिक्रमण हुआ लेकिन अब इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी। इनकी आपत्तियों के बावजूद भव्य कुंभ मेले का आयोजन हुआ।' संसद में वक्फ विधेयक पेश करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इससे अब वक्फ बोर्ड की मनमानी पर रोक लगेगी।
सीएम ने ओडीओपी पहल का उद्घाटन किया
सीएम योगी ने कहा कि राज्य अब अवैध दावों को बर्दाश्त नहीं करेगा और राष्ट्रीय हित को पहले स्थान पर रखना होगा। उन्होंने कहा, ‘जो लोग राष्ट्र के प्रति वफादार हैं, वे हमेशा अपना रास्ता खोज लेंगे।’भगवान राम के परम सवा निषादराज गुह्य के के जन्मोत्सव पर बृहस्पतिवार को यहां भगवान राम और राजा निषादराज से जुड़ी कहानियों पर आधारित प्रदर्शनी और ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) पहल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद और कई विधायक शामिल हुए।
181 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में 579 करोड़ रुपये की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
महाकुंभ 2025 प्रयागराज की तैयारी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रशिक्षित गाइड, नाविकों और होमस्टे संचालकों को प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 1,400 मत्स्य पालकों को 20 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। उन्होंने भगवान राम और निषादराज के बीच ऐतिहासिक संबंध पर प्रकाश डाला और इसकी तुलना भाजपा और निषाद पार्टी के बीच मौजूदा राजनीतिक गठबंधन से की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भगवान राम और निषादराज के बीच मित्रता का यह अद्भुत संगम आज फिर देखने को मिल रहा है। वही मित्रता भाजपा और निषाद पार्टी की है।’
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).