
अयोध्या और गोरखपुर रूट की 16 ट्रेनें लखनऊ रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी
लखनऊ। लखनऊ रेलवे स्टेशन और जंक्शन पर अयोध्या व गोरखपुर रूट की तरफ से आने वाली ट्रेनों का ठहराव अब बदलने वाला है अयोध्या और गोरखपुर से लखनऊ आने वाली करीब 16 ट्रेनें अब लखनऊ रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी इनका पुराना स्टेशन छूट जाएगा और उनका नया पता गोमतीनगर रेलवे स्टेशन होगा। ये ट्रेनें अब यहीं पर आकर खत्म होंगी और यहीं से चलेंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा का कहना है, इसे लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम से चर्चा की गई है जल्द ही इस योजना को अमलीजामा पहनाया जा सकता है।
रेल प्रशासन के इस कदम का फायदा यह होगा कि लखनऊ रेलवे स्टेशन और जंक्शन आने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म खाली होने के इंतजार में आउटर पर नहीं खड़ा करना पड़ेगा यात्रियों को भी समय पर ट्रेनें मिल सकेंगी इससे स्टेशन पर ट्रेनों और यात्रियों का लोड कम होगा। बता दें कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ रेलवे स्टेशन पर रोजाना 180 से अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती है। डेढ़ लाख के करीब यात्री आवागमन करते है इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर 50 हजार से अधिक यात्री आते हैं दोनों स्टेशनों पर ट्रेनों व यात्रियों का लोड काफी ज्यादा है।
इसके चलते चारबाग में अक्सर सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है दोनों स्टेशनों पर लोड घटाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है प्लान के तहत लखनऊ में ही आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनों की शिफ्टिंग की जाएगी। इसके तहत ही अयोध्या व गोरखपुर रूट की 16 ट्रेनों को गोमतीनगर स्टेशन पर ही टर्मिनेट करने का प्लान है ट्रेनों को गोमतीनगर से वापस चलाए जाने की भी योजना है रेलवे प्रशासन इस पर गंभीरता से मंथन कर रहा है। ऐसी ट्रेनों का चयन किया जाएगा, जो लखनऊ तक आती जाती हों या फिर लखनऊ से आगे कानपुर या पास के स्टेशन तक संचालित होती हों। हावड़ा से जम्मू तक जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से उतरेटिया से ट्रासपोर्टनगर के बीच डबल बाईपास लाइन बनाई गई है इससे 29 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर ले जाया जाएगा, उन्हें लखनऊ रेलवे स्टेशन या जंक्शन नहीं लाया जाएगा इससे रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों व यात्रियों का लोड घटेगा। मसलन, कानपुर जाने वाली ट्रेनों को ट्रांसपोर्टनगर पर शिफ्ट कर दिया जाएगा ये ट्रेनें इसी स्टेशन से कानपुर रूट की तरफ रवाना हो जाएंगी इससे जिन यात्रियों को कानपुर रूट की तरफ जाना है वह चारबाग के बजाय सीधे ट्रांसपोर्ट नगर चले जाएंगे उन्हें बेवजह चारबाग आना नहीं होगा, इससे यात्रियों का समय बचेगा।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा का कहना है कि पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम से इस मुद्दे पर बात की गई है कि क्यों न गोरखपुर और अयोध्या रूट की ट्रेनों को चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन के बजाय गोमती नगर स्टेशन शिफ्ट कर दिया जाए। इस पर लगभग सहमति बन गई है, जल्द ही उन ट्रेनों को चिह्नित कर लिया जाएगा, जिन्हें गोमती नगर रेलवे स्टेशन से चलाया जा सकता है। करीब 16 ऐसी ट्रेन होंगी जिन्हें गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट किया जा सकता है इससे लंबी दूरी की ट्रेनों को सही समय पर इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म खाली मिल सकेंगे, जिससे ट्रेनें लेट-लतीफी का शिकार नहीं होंगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).