
भूतनाथ बाज़ार में आयोजित रक्तदान शिविर में 23 यूनिट रक्त एकत्र, रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित
रविंद प्रकाश
लखनऊ। रक्त की लगातार बनी रहने वाली आवश्यकता को देखते हुए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, लखनऊ के तत्वावधान में आज भूतनाथ बाज़ार स्थित मुथूट फ़ाइनेंस कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 23 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो आपातकालीन मरीजों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होगा। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी, लखनऊ के रक्तदान शिविर संयोजक एवं कार्यसमिति सदस्य अरविंद पाठक ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया तथा रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान से समाज में रक्त की कमी जैसी गंभीर समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम में मुथूट फ़ाइनेंस के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार, उप क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश बाबू, क्षेत्रीय प्रशासन प्रबंधक मानवेन्द्र तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, लखनऊ के सचिव अमर नाथ मिश्र की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).