
योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने परिसर का किया उद्घाटन
दया शंकर चौधरी
पिछले 10 वर्षों में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में लंबित मामलों में से तीन लाख मामलों का निस्तारण किया गया है, जो कि कैट में 1985 से 2015 के बीच लंबित कुल मामलों का लगभग 35% है- डॉ. जितेंद्र सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी; पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लखनऊ में गोमती नगर विस्तार स्थित सेक्टर-7 में नवनिर्मित केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के लखनऊ पीठ के न्यायालय सह कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1985 से लेकर 2015 तक कैट में लंबित मामलों की कुल संख्या लगभग 9 लाख थी, जिसमें से तीन लाख मामलों का निस्तारण केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पिछले 10 वर्षों में हुआ है जो कि कुल लंबित मामलों का लगभग 35% है।
डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (जबलपुर पीठ) को 2021 में नई इमारत मिली , केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की (मुंबई पीठ) के इमारत का पुनः निर्माण 2023 में हुआ, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (गुवाहाटी पीठ ) को 2025 में और केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (लखनऊ पीठ) को 2025 में अपना स्वयं का भवन प्राप्त हुआ।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड के बावजूद भी जम्मू को 2020 में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की स्थाई बेंच मिली तथा 2021 में श्रीनगर को , 2023 में पुडुचेरी को एवं 2024 में लेह और कारगिल में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की सर्किट बेंच बनी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण को इस तरह से कार्य करना चाहिए कि उसके निर्णयों के बाद संबंधित पक्षों को न्याय के लिए उच्च न्यायालय में अपील करने की जरूरत न पड़े, क्योंकि कैट का निर्माण ही इस उद्देश्य से किया गया था कि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकारियो एवं कर्मचारियों से संबंधित मामलों का निस्तारण निचले स्तर पर ही किया जा सके।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) का गठन संसद के कानून के तहत वर्ष 1985 में हुआ उन्होंने कहा कि कैट के गठन के पीछे उद्देश्य था कि सरकारी कार्मिकों को समयबद्ध तरीके से त्वरित न्याय मिले और उन्हें ज्यादा परेशान न हों पड़े।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की मदद से ही केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के लखनऊ पीठ के नए परिसर का निर्माण संभव हो सका है। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के लखनऊ पीठ के नए परिसर का निर्माण कुल 25 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।
नए कार्यालय परिसर में ई-कोर्ट, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं जैसे रैम्प, लिफ्ट, सुलभ शौचालय आदि, साथ ही हरित भवन सुविधाएं जैसे रूफ टॉप सोलर पावर, ऊर्जा कुशल लाइटें, अग्निशमन प्रणाली, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी हितधारकों की आवश्यकताओं की बेहतर ढंग से पूर्ति की जा सके।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).