
बस्ती में टोल प्लाजा के पास मकान में पुलिस ने मारा छापा, 9 युवतियां और 6 युवक गिरफ्तार
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के मडवानगर टोल प्लाजा के पास एक मकान में पुलिस ने छाप मारकर यहां चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। गोपनीय सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने फोर्स के साथ पहुंचकर अचानक छापा मारा अचानक पुलिस के पहुंचने पर वहां एक मकान के आसपास हलचल तेज हो गई पुलिस ने मकान से 9 महिलाओं और 6 पुरूषों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक-युवतियों की उम्र 22 से 40 के बीच: छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया और इस धंधे में लिप्त कारोबारी भूमिगत हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक मकान के अंदर सेक्स रैकेट चल रहा है इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए रेड मारी गई। मौके से गिरफ्तार युवक-युवतियों की उम्र 22 से 40 साल के बीच है कमरे से बड़ी मात्रा में कंडोम और अन्य अवांछनीय सामान भी मिला है पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि छापा मारकर गिरफ्तार लड़के और लड़कियों को विधिक कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया गया है इस कारोबार से जुड़े जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि इस बार ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जिससे दोबारा यह धंधा न पनप सके।
SP अभिनंदन ने दी जानकारी
संचालक मौके से हुआ फरार: इसी मकान में पहले भी पुलिस ने छापा मारकर कुछ युवक-युवतियों को बरामद किया था, लेकिन सेक्स रैकेट का संचालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस की रेड के बाद काफी दिनों तक मकान में ताला बंद था इधर, कुछ महीनों से फिर से देह व्यापार से जुड़ी गतिविधियां देखी जा रही थीं गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस एक्शन मोड में आई और देह व्यापार का अड्डा एक बार फिर चर्चा में आ गया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).