
2026 तक देश से नक्सलवाद का हो जाएगा खात्मा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के नीमच जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की स्थापना दिवस परेड का निरीक्षण किया। शाह ने औपचारिक परेड में शामिल होने से पहले सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है। सीआरपीएफ दिवस हर साल 19 मार्च को मनाया जाता है क्योंकि 1950 में इसी दिन तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को झंडा सौंपा था। इस वर्ष विस्तारित समारोह के हिस्से के रूप में परेड 17 अप्रैल को आयोजित की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नीमच में ही 27 जुलाई 1939 को अंग्रेजों के शासन के दौरान ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ की स्थापना की गई थी, जिसका नाम 28 दिसंबर 1949 को गृह मंत्री पटेल ने बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कर दिया था।
2026 तक देश से नक्सलवाद का हो जाएगा खात्मा- अमित शाह
नीमच में 86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब भी देश के किसी भी हिस्से में अशांति होती है, गृह मंत्री होने के नाते जब मुझे पता चलता है कि सीआरपीएफ के जवान वहां हैं, तो मुझे सुकून मिलता है और मैं अपने दूसरे काम करता हूं क्योंकि मुझे भरोसा है कि अगर सीआरपीएफ है तो सीआरपीएफ के जवानों की जीत निश्चित है... चाहे वह कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई हो या शांति बनाए रखने के लिए पूर्वोत्तर में मौजूद रहना हो और सबसे महत्वपूर्ण बात नक्सलियों को सिर्फ चार जिलों तक सीमित करना हो - इन सभी चीजों में सीएसपीएफ के जवानों का बड़ा योगदान है। शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा और सीआरपीएफ इसमें अहम भूमिका निभाएगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).