
अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला केन्द्रीय बजट: नरेंद्र कश्यप
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने आम बजट 2024-25 की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह बजट 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। उन्होंने इसे 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज बताया।
मंत्री कश्यप ने कहा कि इस बजट में अंत्योदय की पावन भावना, विकास की असीम संभावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि शामिल है। बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचितों को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य है। यह बजट 'नए भारत' को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).