
. लच्छू महाराज की स्मृति में दो दिवसीय कथक नृत्य कार्यक्रम नमन का शुभारंभ
संतोष कुमार सिंह
लखनऊ । पं. लच्छू महाराज की स्मृति में दो दिवसीय कथक नृत्य कार्यक्रम "नमन" का शुभारंभ हुआ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी और कथक केंद्र, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम गोमतीनगर विपिनखंड स्थित अकादमी के संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह में किया गया।दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को पुणे की साबेरी मिश्रा, नोएडा के जय किशन एवं त्रिभुवन महराज और नई दिल्ली से आई पद्मश्री नलिनी कमलिनी ने अपनी प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के जरिए कथक की समृद्ध परंपरा को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पं. लच्छू महाराज, लखनऊ घराने के महान नर्तक और गुरु, के अमूल्य योगदान को याद करना और कथक नृत्य की शास्त्रीय विरासत को जीवंत रखना है।ख्यातिप्राप्त कलाकारों की प्रस्तुतियां दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. मांडवी सिंह, एसएनए के अध्यक्ष प्रोफेसर जयंत खोत, उपाध्यक्ष विभा सिंह, प्रोफेसर साहित्य कुमार नाहर, पूर्व कुलपति, राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय, ग्वालियर एवं अकादमी के निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर ने दीप जलाकर किया गया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).