
बीबीडी गणेश प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा
संतोष कुमार सिंह
लखनऊ । बीबीडी कैम्पस में हो रहे गणेश महोत्सव 2025 का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में झूलेलाल पार्क स्थित गोमती तट पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन हुआ। सुबह श्री सिद्धि गणेश मंदिर के पण्डाल में विराजमान गणपति के पूजा अर्चना वाराणसी के प्रख्यात आचार्य राजीव नयन उपाध्याय ने की। इसके बाद गणपति की प्रतिमा को वाहन पर सवार कर विसर्जन के लिए गाड़ियों के काफिले के साथ यात्रा शुरु की गई। पूरे रास्ते गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाते हुए, अबीर, गुलाल से सराबोर लोग विघ्नहर्ता की भक्ति में डूबे हुए थे। रास्ते में सभी बाजारों व चौराहों पर लोगों ने गणपति के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। यह शोभा यात्रा बीबीडी कैम्पस से शुरु होकर मटियारी चौराहा, चिनहट तिराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, हनुमान सेतु होते हुए झूलेलाल पार्क गोमती नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).