
यूपी के विश्वविद्यालयों के लिए नहीं होगा कॉमन एडमिशन टेस्ट
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेज में प्रवेश के लिए सरकार की तरफ से घोषित कॉमन एडमिशन टेस्ट के प्रस्ताव को इस सत्र के लिए स्थगित कर दिया गया है निर्णय के अनुसार विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज अपने स्तर से ही दाखिले लेंगे। हालांकि, इस बार सभी दाखिले समर्थ पोर्टल के माध्यम से होंगे इसे लेकर हुई बैठक के बाद विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने का नोटिस जारी करेगा।
बीते दिनों सरकार ने सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए सुझाव मांगे थे इस कारण कई विश्वविद्यालय दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं कर रहे थे। शासन के अधिकारियों के साथ मंगलवार को विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों की ऑनलाइन मीटिंग हुई, जिसमें विश्वविद्यालयों को अपने स्तर से दाखिले लेने के निर्देश दे दिए गए इससे साफ हो गया है कि शासन इस बार कोई भी कॉमन एडमिशन टेस्ट नहीं करवाएगा सभी विश्वविद्यालय समर्थ पोर्टल से ही प्रवेश लेंगे।
लखनऊ विश्वविद्यालय सत्र 2025-26 की स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से शीघ्र ही आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया एवं एयूआरएन पंजीकरण शुरू होगा इससे संबंधित दिशानिर्देश शीघ्र ही वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालय में प्रवेश एयूआरएन पंजीकरण के बाद किए जाएंगे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).