ओवरलोड ट्रकों को पास (इंट्री) कराने वाले खनन माफियाओं में मची खलबली
- इंट्री कराने के नाम हो रही धनउगाही की खबर विजुअल लाइव द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद सख्ते में हैं जिम्मेदार
- गोरखपुर के खनन अधिकारी और सरगनाओं के बीच दो घंटे तक बंद कमरे में हुई मंत्रणा
संतोष कुमार सिंह
लखनऊ। गोरखपुर मंडल में ओवरलोड ट्रकों को पास (इंट्री) कराने के नाम हो रही धनउगाही की खबर विजुअल लाइव द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद खनन माफियाओं के बीच खलबली मची हुई है। इंट्री के सरगनाओं में इस बात की खासे चर्चा हो रही है कि विजुअल लाइव को इतनी स्टीक जानकारी कैसे प्राप्त हुई। विजुअल लाइव के पास इन सरगनाओं के वाट्सएप ग्रुप चैट के ऐसे दस्तावेज हैं, जो ओवरलोड ट्रकों को पास (इंट्री) कराने के नाम पर हो रही धनउगाही को उजागर करता है।
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशल के बड़े अधिकारी इस बात से सख्ते में हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र में खनन और इंट्री माफिया कैसे ‘‘बाबा‘‘ के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। वाट्सएप ग्रुप की चैटिंग को देखने के बाद मुख्यालय के एक उच्च अधिकारी ने गोरखपुर जिले के खनन अधिकारी के पेंच कसे। खनन अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि वर्तमान में यहां सदन की कार्यवाही चल रही है। कहीं यह मुद्दा और सबूत सदन में ना उठ जाए। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि मुख्यालय से पेंच कसे जाने के बाद गोरखपुर के खनन अधिकारी और इन सरगनाओं के बीच दो घंटे तक बंद कमरे में मंत्रणा हुई। उधर कुशीनगर जनपद से एक ट्रक चालक का वीडियो भी शनिवार को वायरल हुआ। जिसमें ड्राइवर ओवरलोड ट्रक को पास (इंट्री) कराने का कोड ‘‘सिस्टम की गाड़ी है‘‘ बता रहा है। ड्राइवर यह भी कह रहा है कि वह हर माह 4000 रुपये एक गाड़ी का इंट्री के लिए देता है। और यह पैसा आरटीओ में जाता है।
गोरखपुर मंडल के देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज सहित बस्ती, गोंडा, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, प्रतापगंढ़, प्रयागराज में ओवरलोड ट्रकों को पास (इंट्री) कराने का गोरख धंधा तेजी फल फूल रहा है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से जुडे़ लोग भी इस गोरखधंधे से जुड़कर मोटा मुनाफा कमाने में लगे हैं। प्रत्येक जिले में ओवरलोड ट्रकों को पास कराने (इंट्री) का रेट निर्धारित है। गोरखपुर में मौरंग या फिर गिट्टी लदे एक ओवरलोड ट्रक की इंट्री का रेट 5000 रुपये लगता है। एक अनुमान के मुताबिक गोरखपुर में रोजाना 250 से 300 ट्रकों की ‘इंट्री‘ होती है। इस हिसाब से देखा जाए तो अकेले गोरखपुर जिले से इंट्री की वसूली 125000 रुपये प्रतिमाह की है। इसी प्रकार महराजगंज जिले में ओवरलोड ट्रकों को पास कराने (इंट्री) के लिए प्रति ट्रक 5000, देवरिया जनपद में 3000 व कुशीनगर में ओवरलोड ट्रकों की इंट्री के लिए एक ट्रक से 5000 रुपये प्रतिमाह ट्रक आॅनर को देना पड़ता है। वहीं अम्बेडकरनगर के लिए 3000, सुलतानपुर के लिए 2000, अमेठी के लिए 2500, प्रतापगढ़ के लिए 4000, फतेहपुर के लिए 5000 और प्रयागराज जिले में ओवरलोड ट्रकों को पास कराने (इंट्री) के लिए प्रत्येक ट्रक से 6000 रुपये की वसूली होती है। खनन व इंट्री माफिया वकायदे वाट्सएप ग्रुप बनाकर कर इसकी वसूली कर रहे हैं।
पहले की लीक हो जाता है चेकिंग की सूचना
किस रूट पर खनन व आरटीओ अधिकारी चेकिंग पर जाने वाले हैं इसकी सूचना पहले की लीक हो जाती है। ओवरलोड ट्रकों को पास (इंट्री) कराने वाले माफिया इसकी जानकारी वाट्सएप ग्रुप पर देते हैं। वाट्सएप ग्रुप पर यह भी बताया जाता है कि इस रूट पर चेकिंग चल रही है। बिना पूछे गाड़ी ना निकालें। इन माफियाओं का खनन व आरटीओ अधिकारियों से इस कदर सटिक साठ-गांठ है कि उन्हे इस बात की भी जानकारी रहती है चेकिंग कितने देर तक चलने वाली है। इंट्री के नाम पर दलाली करने वाले कई दलाल खनन अधिकारियों के सीधे सम्पर्क में रहते हैं। खनन अधिकारियों की सरपरस्ती में इन माफियाओं ने अपना नेटवर्क बिछा रखा है। यह नेटवर्क उन लोगों की तलास किया करता है जो बिना इंट्री शुल्क दिये मौरंग और गिट्टी लदे ट्रक को जनपद में ले आते हैं। जिनका पैसा नहीं मिलता उसकी स्टीक सूचना खनन अधिकारी व आरटीओ देकर उस भारी भरकम चालान ठोकवा दिया जाता है। ताकि वह उनके सिस्टम में आ जाए। वहीं जिसने इंट्री की फीस जमा कर दी है ऐसे ओवरलोड ट्रक बेधड़क चलते हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी इस बात को स्वीकारा है कि चेकिंग होने की सूचना पहले की लीक हो जाती है।
टूटेगा माफियाओं का नेटवर्क
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशल के ज्वाइंट डायरेक्टर जय प्रकाश ने इन माफियाओं के नेटवर्क को जल्द से जल्द धवस्त करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि ओवरलोड ट्रकों पर प्रतिबंध लगाने के सारे उपाय किए जा रहे हैं लेकिन खनन माफिया कुछ न कुछ जुगाड़ निकाल ही लेते हैं। इन परिस्थितियों के मद्देनजर जिम्मेदार अधिकारियों की जवबदेही तय की जा रही है। जिस भी अधिकारी की मिलीभगत की बात सामने आएगी उनपर कड़ी कार्रवाही की जाएगी। उधर गोरखपुर जिले के खनन अधिकारी कमल कश्यप ने कहा कि ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाही ओर तेज की जाएगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).