जयपुर हाइवे पर 5 जिंदा जले, 40 वाहन जलकर राख
राजस्थान। राजधानी जयपुर में भयानक हादसा हुआ है। टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर हुई है। इसके बाद CNG टैंकर में ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते आग करीब एक किलोमीटर इलाके तक पहुंच गई। आग की चपेट में करीब 40 वाहन आ गए। पूरा इलाका आग, शोले और धमाकों की आवाज से गूंज उठा। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है।
एक यात्री बस में भी लगी आग
ये हादसा अजमेर हाईवे पर डीपीएस स्कूल के बेहद करीब हुआ है। सीएनजी टैंकर में धमाका होते ही आसपास से गुजर रही दर्जनों गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। एक यात्री बस में भी आग लग गई। दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। 30 से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं।
कंटेनर से निकाली गई डेड बॉडी
जयपुर में हादसे वाली जगह पर अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम अभी तक आग में बुझाने में जुटी हुई है। थोड़ी देर पहले ही कंटेनर से डेड बॉडी निकाली गई है, जो कि राख बन चुकी थी। हाइवे पर अभी तक आग में झुलसे वाहनों से धुआं निकल रहा है।
घटना स्थल पर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा
फायर ब्रिगेड की 20 टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। मौके पर पहुंच कर सीएम भजनलाल शर्मा ने घटना का जायजा लिया। शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर गंभीर रूप से झुलसे लोगों से भी सीएम ने उनका कुशलक्षेम जाना है।
मामले की होगी विस्तृत जांच- सीएम भजनलाल
घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘बहुत ही दर्दनाक घटना है। मैं अस्पताल जाकर आया हूं। मैंने वहां उचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। हम घटना की विस्तृत जांच करवाएंगे। घायलों के इलाज की व्यवस्था करेंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘ऐसे हादसों को किस तरह से रोका जाए इस पर भी सरकार निश्चित रूप से विचार करेगी। प्रशासन पूरी तरह से लगा (बचाव कार्य में) हुआ है।’
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).