लोकतंत्र को मजबूत करती है मीडिया की सकारात्मक भूमिका : केशव प्रसाद मौर्य
- नव सुसज्जित मीडिया कक्ष में पत्रकारों से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
- उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष व सचिव ने किया स्वागत
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बुधवार दोपहर में उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के आमंत्रण पर विधानभवन स्थित नवनिर्मित मीडिया कक्ष का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने नव सुसज्जित प्रेम रूम का निरीक्षण किया और पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है, नए प्रेस रूम में उपलब्ध सुविधाओं से उम्मीद करता हूं कि पत्रकारजनों को समाचार संकलन में सुविधा होगी। प्रेस रूम के विस्तारीकरण को देखने के बाद उन्होंने पत्रकारों से संवाद स्थापित करने के लिए पुन: आने को कहा। मीडिया कक्ष में केशव प्रसाद मौर्या का उप्र. राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी और सचिव भारत सिंह ने उप मुख्यमंत्री का बुके देकर स्वागत किया।
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा पत्रकारों के लिए प्रेस रूम में उपलब्ध कराए गए संसाधनों से रूबरू कराया। डिप्टी सीएम ने शीतकालीन सत्र को लेकर मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब भी दिया।
उन्होंने कहा कि विधान सभा हो या विधान परिषद समाजवादी पार्टी के सदस्य तनाव की मुद्रा में हैं। इसका कारण यह है कि लोक सभा चुनाव में झूठ बोलकर जो उनको विजई मिली थी, वह विधान सभा उपचुनाव में पराजय में बदल गई। 2027 में सत्ताधीश बनने का जो सपना देख रहे थे वह टूट गया है और 2047 तक का रास्ता बंद हो गया है, और वह इस बौखलाहट में इस प्रकार का विषय सदन में लाना चाह रहे हैं जो नियम में ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपने रचनात्मक दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब बहन भाई के बीच युद्ध शुरू हो गया है।दोनों के बीच एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी है। इस मौके पर विजय शंकर पाण्डेय ‘पंकज’ वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, सिद्धार्थ कलहंस, टीबी सिंह, राजेश मिश्र, डीपी शुक्ल, कलानिधि मिश्र, शशिनाथ दुबे, संयुक्त सचिव विजय कुमार त्रिपाठी, श्वाश्वत तिवारी, विनीत मौर्या, धीरेन्द्र सिंह, अनूप मिश्र, संतोष कुमार सिंह, सहित दर्जनो पत्रकार मौजूद रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).