
री-डिजाइन होगी पॉलिटेक्निक से किसान पथ तक की सड़क
लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष राज्य सरकार, नगर निगम और मेट्रो रेलवे की ओर से जानकारी दी गई कि पॉलिटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक की सड़क को री-डिजाइन किया जाएगा। इस पर न्यायालय ने पूछा है कि पूर्व के आदेश के अनुपालन में क्या एकीकृत योजना तैयार कर ली गई है। मामले की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी।
यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति प्रकाश सिंह की खंडपीठ ने अवध बार एसोसिएशन की वर्ष 2017 की एक जनहित याचिका पर पारित किया। उल्लेखनीय है कि कमता चौराहा समेत पॉलीटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान को लेकर न्यायालय ने संबंधित विभागों को कई निर्देश दिए हैं।
पीडब्ल्यूडी, आवास विकास परिषद, एलडीए, लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन व नगर निगम को पॉलीटेक्निक से किसान पथ तक एलिवेटेड रोड के साथ-साथ मेट्रो रेल सेवा शुरू करने के संबंध में एकीकृत योजना बनाने के लिए दो माह का समय भी दिया जा चुका है। न्यायालय ने कहा था कि विशेषज्ञों द्वारा इस एकीकृत योजना को बनाने के पश्चात इसके पूर्ण होने में लगने वाला समय भी पता चल जाएगा और तब इसे मूर्तरूप देने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).