
प्रदेश के समस्त आईटीआई में 83 ट्रेडों की प्रयोगात्मक परीक्षा प्रारम्भ
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। प्रदेश के समस्त राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में वर्ष 2025 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रारम्भ हो गईं। यह परीक्षाएं अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जा रही हैं, जिनका संचालन उत्तर प्रदेश में राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद्, लखनऊ के माध्यम से किया जा रहा है।
प्रयोगात्मक परीक्षाएं 17 जुलाई से 22 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इस दौरान 3157 राजकीय एवं निजी आईटीआई को परीक्षा केन्द्र के रूप में नामित किया गया है, जहां एक वर्षीय एवं दो वर्षीय अवधि की 83 ट्रेडों के कुल 503155 प्रशिक्षार्थी भाग लेंगे।
एक वर्षीय अवधि की 52 ट्रेडों की परीक्षा 17 से 19 जुलाई तक तथा दो वर्षीय अवधि की 31 ट्रेडों की परीक्षा 21 से 22 जुलाई तक सम्पन्न होगी। एक वर्षीय पाठ्यक्रम में 296446 और दो वर्षीय पाठ्यक्रम में 206709 प्रशिक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग तथा राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् के अध्यक्ष डॉ. हरिओम ने बताया कि परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने हेतु सभी जिलाधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेटों एवं प्रेक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।
विशेष सचिव एवं परिषद् के अधिशाषी निदेशक अभिषेक सिंह ने अवगत कराया कि जिलाधिकारियों को उड़नदस्तों के गठन के निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की मैपिंग इस प्रकार की गई है जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो। परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त परीक्षकों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया गया है। प्रत्येक परीक्षक को अधिकतम 160 परीक्षार्थियों की परीक्षा ही आवंटित की गई है।
प्रायोगिक परीक्षा की सफलता के लिए परिषद् स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो प्रातः 7 बजे से संचालित हो रहा है। आज प्रातः 9 बजे सभी परीक्षा केन्द्रों को डिजिटल माध्यम से पासवर्ड सहित प्रश्नपत्र प्रेषित किया गया। परीक्षा केन्द्रों पर प्रशिक्षार्थियों के प्रवेश पत्र तथा अन्य समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया जा रहा है।
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या में लगभग 50 हजार की वृद्धि हुई है। 17 जुलाई को अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रदेशभर में परीक्षा शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है तथा किसी भी जनपद से किसी प्रकार की समस्या की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).