भरत के हत्यारों को फांसी, मुआवजा और सुरक्षा लेकर डिलीवरी बॉय ने किया प्रोटेस्ट
सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला धरना प्रदर्शन
लखनऊ (विजुअल लाइव संवाददाता)। फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय भरत के हत्यारों को फांसी दिए जाने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, सभी डिलीवरी बॉय की सुरक्षा सहित अन्य कई मांगों को लेकर चिनहट सतरीख रोड स्थित कंपनी के वेयरहाउस के बाहर डिलीवरी बॉय ने धरना प्रदर्शन किया। भरत को न्याय दो....मोबाइल के बदले हत्या क्यों...डिलीवरी बॉय की सुरक्षा का जिम्मेदार कौन....हत्यारों को फांसी दो... भरत को क्यों मार सहित अन्य स्लोगन लिखे पोस्टर को हाथ में लिये डिलीवरी बॉय ने जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन की सूचना पाकर एसीपी विभूतिखण्ड मौके पर पहुंचे। एसीपी को 13 सूत्रीय मांगों को एक ज्ञापन सौंपा गया। एसीपी ने कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की। कंपनी ने डिलीवरी बॉय की सामुहिक दुर्घटना बीमा सहित उनके वेलफेयर से जुड़े कई योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी। दोपहर 2 बजे धरना समाप्त हुआ। धरना में भरत की पत्नी उसकी मां भाई भी मौजूद थे। भरत के भाई प्रेम ने ‘‘राष्ट्रीय सहारा‘‘ को बताया कि कंपनी ने 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
चिनहट के सतरीख रोड पर फ्लिपकार्ट से जुड़ी कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का वेयरहाउस है। वर्तमान में इस वेयर हाउस में लगभग 80 डिलीवरी बॉय काम करते हैं। बीते 24 सितम्बर को डिलीवरी बॉय भरत साहु लगभग 1 लाख को मोबाइल कैश ऑन डिलीवरी मोड में देने गया था। देवा रोड तकरोही से पास एक प्राइवेट कालोनी में गजानन और आकाश ने उसे अपने घर पर बुलाया। घर के अंदर खींच कर ले गए और लैपटॉप के तार से गला दबाकर भरत की हत्या कर दी। हत्यारो ने बैग में रखा अन्य पार्सल भी लूट लिया। पार्सल के उसी बैग में भरत का शव रखकर देवा रोड माती स्थित इंदिरानहर में फेंक दिया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद फ्लिपकार्ट में कार्यरत सभी डिलीवरी बॉय दहशत में हैं। बृहस्पतिवार को अपनी सुरक्षा, भरत के हत्यारों को फांसी और पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रोटेस्ट कर करे डिलीवरी बॉय ने बताया कि सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक कंपनी डिलीवरी बॉय से काम लेती है। उन्होंने काम का समय निर्धारित करने, 2000 रुपये से ऊपर के ऑर्डर सीओडी मोड पर न लेने, सुरक्षा के लिए हेलमेट पर कैमरा लगाए जाने, डिलीवरी बॉय की जीपीएस सिस्टम से लैस किए जाने, दुर्घटना बीमा, हादसा हो जाने पर उचित मुआवजा सहित कुल 13 सूत्रीय मांग कंपनी और प्रशासन के समक्ष रखी।
फ्लिपकार्ट के व्यापार पर पड़ा असर बड़ी संख्या में ऑर्डर हुए केंसिल
सतरीख रोड स्थित फ्लिपकार्ट के लॉजिस्टिक पार्टन इंस्टाकार्ट सर्विसेज के डिलीवरी बॉय के धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार के कारण वेयरहाउस में अफरा-तफरी का माहौल था। सुबह से ही डिलीवरी बॉय ने कार्य बहिष्कार कर रखा था। इस दौरान ग्राहकों के ऑनलाइन ऑर्डर उनतक समय से नहीं पहुंच पाया। फ्लिपकार्ट कंपनी की सेल की वजह से वर्तमान में यहां 80 से भी अधिक डिलीवरी बॉय काम करते हैं। डिलीवरी बॉय ने बताया कि इस सेंटर पर सेल के कारण फिलहाल 5000 पार्सल रोजाना आता है। जिसे ऑन लाइन ग्रहको तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डिलीवरी बॉय की ही है। बीते चार दिनों से फ्लिपकार्ट के बड़ी संख्या में ऑनलाइन ऑर्डर समय से डिलीवर्ड न होने के कारण केंसिल हो रहे हैं। कंपनी ने मौके की नजाकत को देखते हुए कई ग्राहकों को वेयरहाउस में बुलाकर उनके ऑर्डर को डिलीवर्ड किया। डिलीवरी बॉय के हाड़ताल के कारण बृहस्पतिवार को लगभग 3000 ऑर्डर डिलीवर्ड नहीं हो सके। इस सम्बंध में मौके पर मौजूद कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने मीडिया को किसी भी प्रकार का कोई बयान देने से साफ इंकार कर दिया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).