यूपी के अमेठी में टीचर, पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी से खौफनाक वारदात की खबर सामने आ रही है। यहां बदमाशों ने घर मे घुसकर टीचर समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी है। बदमाशों के बुलंद हौसले के कारण हुई इस वारदात के बाद लोग खौफ में हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस भारी संख्या में हत्या की वारदात वाली जगह पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए शोक जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
क्या है पूरा मामला?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर टीचर उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई है। टीचर अमेठी में किराए का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के दिए निर्देश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
अब तक क्या-क्या पता चला?
ये पूरी घटना अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानी नगर चौराहे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, शिक्षक सिंहपुर ब्लॉक के पनहौना प्राथमिक विद्यालय में तैनात बताए जा रहे हैं। मृतक शिक्षक सुनील कुमार कंपोजिट विद्यालय पंहौना में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। वह पत्नी, व 6 वर्षीय बेटी और 2 वर्षीय बेटे के साथ थाना शिवरतनगंज के अहोरवा भवानी चौराहे के मुन्ना अवस्थी नामक व्यक्ति के यहां 3 महीने से किराये पर रह रहे थे। यहां पूरे परिवार की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).