यूपी: जमीन के विवाद में हैवान बने 2 भाई
बस्ती। यूपी के बस्ती जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद में 2 भाइयों पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपनी ही मां और बहन को जिंदा जलाकर मार डाला है। मामला बस्ती जिले के कप्तान गंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव का है।
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि जमीन के विवाद में दो भाइयों ने मिलकर अपनी मां और बहन को जिंदा जलाकर मार डाला। इसमें से एक बेटा मृत महिला का सगा और दूसरा सौतेला बेटा है। जमीन के लालच में अंधे हो चुके दो भाइयों ने रिश्तों का बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उसने दोनों जले हुए शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी के बाद एसपी गोपाल चौधरी और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
मृत महिला के पति की कैंसर से पहले ही मौत हो चुकी है। मरने से पहले उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी और बेटी के नाम कुछ जमीन और दोनों बेटों के नाम पर जमीन की वसीहत कर दी थी। पिता के मरने के बाद जब दोनों बेटों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया और जमीन अपने नाम करने के लिए प्रेशर बनाने लगे। इसके बाद जमीनी विवाद का मुकदमा दर्ज हुआ और उसमें सुनवाई चल रही थी। 5 दिसंबर को मुकदमे में मां और बेटी को गवाही होनी थी। उससे एक दिन पहले उनका जला हुआ शव घर के कमरे से बरामद हुआ। मृत महिला की दूसरी बेटी और दामाद ने मृतिका के दोनों बेटों और एक पटीदार पर हत्या कर शव जलाए जाने का आरोप लगाया है।
मृतका की बेटी का कहना है कि जब सुबह उसने अपनी बहन को फोन किया तो काफी बार रिंग जाने के बाद भी फोन नहीं उठा। इस पर पड़ोस की एक लड़की से बात कराने के लिए फोन किया। जब वह घर गई तो उसने रोते हुए बताया कि घर के कमरे से धुंआ निकल रहा है। जिसके बाद बेटी ने गोरखपुर में अपने मामा को फोन किया। उन्होंने थाने पर इसकी सूचना दी। मृतका की बेटी का आरोप है कि उसके दोनों भाइयों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पिता की वसीयत को लेकर मुकदमा चल रहा था, जिसमें गवाही चल रही थी। कमलेश, कौशल और करुणाकर पर मृतका की बेटी ने अपनी मां और बहन की हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के दामाद का आरोप है कि जब उनके ससुर को कैंसर हुआ और डॉक्टरों ने जवाब दे दिया तो उन्होंने अपनी छोटी बेटी, जिसकी शादी नहीं हुई थी, उसके नाम दो बीघा जमीन वसीहत कर दी और अपनी दूसरी पत्नी के नाम भी जीवन यापन के लिए कुछ जमीन की वसीहत कर दी। इस हत्याकांड का मास्टर माइंड कमलेश है। जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है।
एसपी ने क्या कहा?
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि एक मकान में पुलिस को सूचना के आधार पर दो महिलाओं की लाश जली हुई मिली। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को जांच में लगाया गया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).