चारबाग रेलवे स्टेशन पर 5 साल के बच्चे की हत्या
लखनऊ। अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं या फिर रेलवे स्टेशन पर बच्चों के साथ जा रहे हैं तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है पलक झपकते ही आपका बच्चा चोरी हो सकता है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही एक मामला सामने आया है रविवार रात राजस्थान से आई एक महिला के 5 साल के बच्चे को चोरी कर लिया गया इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। महिला ने जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया है।
इन दिनों स्टेशन पर बच्चों को चुराने वाला गैंग सक्रिय है राजस्थान के पीलीबंगा निवासी कंचन रविवार को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अपने बेटे विशाल (5 साल) के साथ आईं थीं रात करीब 10.30 बजे प्लेटफॉर्म के प्रतीक्षालय में वह बैठी थीं इस दौरान लखीमपुर खीरी का रहने वाला इब्राहिम पहुंचा।
वह बच्चे को खिलाने लगा इस दौरान नींद आने पर महिला सो गई। मौके का फायदा उठाकर इब्राहिम महिला के बेटे को बहला-फुसलाकर ले गया नींद खुलने पर महिला बेटे की तलाश करने लगी आसपास खोजा लेकिन वह नहीं मिला पीड़ित महिला ने आनन-फानन में जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की तो यार्ड के पास बच्चे का शव बरामद हुआ। चारबाग रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की गई तो यार्ड के पास बच्चे का शव बरामद हुआ आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).