
पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शिवम द्विवेदी की भी मौत
कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में यूपी के कानपुर निवासी शिवम द्विवेदी की भी मौत हुई है। आतंकियों ने शिवम के सिर में गोली मारी है। शिवम की शादी बीती 12 फरवरी को हुई थी और वह पत्नी और अन्य 11 लोगों के साथ कश्मीर टूर पर गया था। शिवम जब पहलगाम में पत्नी के साथ घुड़सवारी करके लौट रहा था, उसी समय आतंकियों ने नाम पूछकर उसके सिर में गोली मार दी। इस घटना में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार में पसरा मातम: शिवम द्विवेदी कानपुर के श्याम नगर इलाके के रहने वाले थे। शिवम की पत्नी ने कानपुर में परिवार को इस घटना की सूचना दी है। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है।
शिवम के चचेरे भाई का सामने आया बयान: इस मामले में शिवम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कानपुर में मीडिया को बताया कि हमें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, आतंकी ने शिवम के सिर में गोली मार दी। भाभी ने हमें फोन करके जानकारी दी। शिवम की उम्र महज 31 साल थी। आतंकियों ने नाम पूछकर उन्हें गोली मारी है। हमारा सरकार से निवेदन है कि हमारे भाई को जल्द से जल्द हमें सौंपे। हमसे अधिकारियों ने कोई संपर्क नहीं किया है। शिवम के चचेरे भाई ने ये भी बताया कि शिवम अपने पिता के साथ सीमेंट का व्यापार करते थे।
पहलगाम में क्या हुआ?
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं। इन 26 लोगों में 25 पर्यटक हैं और एक स्थानीय नागरिक है। मरने वालों में भारतीय मूल के 2 विदेशी नागरिकों की भी जान गई है। आतंकियों ने पर्यटकों पर 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की है। हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे हैं। इस आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने अमित शाह से फोन पर भी बात की है।
कैसे हुआ इतना बड़ा हमला?
दोपहर 2.30 बजे 2-3 की संख्या में आतंकी पहुंचे और उन्होंने सैलानियों के आइडेंटिटी कार्ड देखना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस मौके पर एक सेना अधिकारी भी मौजूद था, जो अपने साथ परिवार को लेकर यहां घूमने आया था। उसने वहां मौजूद लोगों को बचाया और आड़ ली। आतंकवादियों ने लोगों से नाम पूछकर उनकी गोली मारकर हत्या की। ये पूरी घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसराणा में घटी। इस आतंकी हमले से देशभर में हड़कंप मच गया है और पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत देश के तमाम बड़े नेताओं ने इस घटना की निंदा की है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).